
raghav lakhan pal sharma
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के बजट में पहली बार सहारनपुर के विकास के लिए घोषणा की गई है। दरअसल, सहारनपुर को स्मार्ट सिटी में शामिल कर लिया गया है और बजट में स्मार्ट सिटी के विकास के लिए 1650 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है। आपको बता दें कि लखनऊ, कानपुर, आगरा , वाराणसी, इलाहाबाद, अलीगढ़ , झांसी, मुरादाबाद, बरेली और सहारनपुर को स्मार्ट सिटी मिशन योजना में शामिल किया गया है।
सहारनपुर का होगा विकास
वहीं, यह घोषणा होने के बाद सहारनपुर में विकास की उम्मीद जगी है। बजट में स्मार्ट सिटी के लिए 1650 करोड रुपए दिए जाने की घोषणा के बाद सहारनपुर सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास के लिए काम कर रहे हैं। जिस तरह से स्मार्ट सिटी के लिए 1650 करोड़ रुपए दिए जाने की घोषणा उत्तर प्रदेश के बजट में की गई है, उससे साफ है कि अब विकास की गाड़ी आगे बढ़ेगी।
सड़कों के लिए 11000 करोड़ से भी अधिक की घोषणा
बजट में सड़कों के लिए भी 11000 करोड़ से अधिक की घोषणा की गई है। सहारनपुर में अभी तक रिंग रोड नहीं थी, लेकिन अब इस घोषणा के बाद यह माना जा रहा है कि जिले में रिंग रोड का काम भी तेज होगा और बाईपास भी मिलेगा।
वुडकार्विंग उद्योग को उम्मीदें
सहारनपुर के वुड कार्विंग उद्योग को अब भी उम्मीदें लगी हुई हैं। उत्तर प्रदेश बजट 2018 में भले ही सीधे तौर पर वुड कार्विंग उद्योग के लिए कोई घोषणा ना हुई हो लेकिन अभी इस उद्योग से जुड़े उद्यमी और एक्सपोर्टर बजट को विस्तार से समझ रहे हैं। अब देखना यह है कि सहारनपुर की पहचान और विश्व पटल पर इसको अलग पहचान दिलाने वाले काष्ठ कला उद्योग के लिए इस बजट में कोई घोषणा राहत देने वाली की गई है या नहीं।
Published on:
16 Feb 2018 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
