
cm yogi meeting
सहारनपुर। मंडलीय विकास कार्याें की समीक्षा के दाैरान मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरगनर, शामली और सहारनपुर जिलाें में चल रहे विकास कार्याें की प्रगति रिपाेर्ट तलब की। इस दाैरान उन्हाेंने अन्य जिलाें की अपेक्षा मुजफ्फनगर में जिले की प्रगति रिपाेर्ट पर सवाल किए। बैठक के दाैरान गऊशाला की प्रगति रिपाेर्ट पर भी विशेष रूप से समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने अफसराें काे साफ कह दिया कि, गऊशालाओं का उद्देश्य डेयरी चलाना नहीं बल्कि निराश्रित गाेवंश काे आसरा देना है। उन्हाेंने तीनाें जिलाें में गऊशालाओं की प्रगति रिपाेर्ट में जब मुजफ्फरनगर का ग्राफ कम देखा ताे उसे बढ़ाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री बारीकी से निरीक्षण कर रहे हैं। विकास कार्याें की मंडलीय समीक्षा बैठक के बाद कानून व्यवस्था पर मीटिंग हाेगी। दूसरी मीटिंग के लिए अफसर बाहर वेटिंग हॉल में बैठे हुए थे। शाम करीब साढ़े छह बजे तक विकास कार्याें की मंडलीय समीक्षा बैठक चली।
Published on:
29 Jun 2019 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
