
up cm
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ पुलिस लाईन में हेलीकॉप्टर से उतरते ही सीधे जिला अस्पताल पहुंचे। यहां इन्हाेंने एमरजेंसी वार्ड से लेकर बच्चा वार्ड और आईसीयू का निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती मरीजाें और उनके तीमारदाराें से बात की। इस अस्पताल में घूम रही एक बच्ची से भी सीएम ने बात की और पूछा कि बेटा स्कूल जाते हाे ? सीएम ने यह सवाल करने के बाद बच्ची काे स्कूल जरूर जाने के लिए कहा और बताया कि स्कूल में में जलेबी मिलती हैं स्कूल जरूर जाना है।
सीएम के निरीक्षण काे लेकर आज अस्पताल में साफ सफाई से लेकर सुरक्षा इंतजामाें का पूरा ध्यान रखा गया था। हालांकि सीएम ओपीडी में नहीं गए लेकिन ओपीडी में भी आज सामान्य दिनाें से कम भीड़ थी। जिला अस्पताल से निरीक्षण के बाद सीएम गाैशाला निकल गए। गाैशाला में व्यवस्था देखने के बाद सीएम सीधे सर्किट हाउस पहुंचे और समीक्षा बैठक शुरू की। सीएम रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस में ही करेंगे।
Published on:
29 Jun 2019 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
