
CM Yogi Adityanath
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सहारनपुर पहुंच रहे हैं। सहारनपुर पहुंचने पर वह मंडल में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। माना जा रहा है कि, सर्किट हाउस में समीक्षा के दौरान मुख्य रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला अपराधों के साथ-साथ गन्ना मूल्य भुगतान विशेष रहेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन की पिछले 3 दिनों से तैयारियां हो चल रही हैं। सरकारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री जिला अस्पताल, गौशाला या किसी थाने का अचानक निरीक्षण भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री 500 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। इनमें मुख्य रूप से दर्जनभर स्कूलों के साथ-साथ देवबंद व तीतरों में गोरक्षा केंद्र, सड़क दूधली में मल्टीपरपज सीड स्टोर, स्टेडियम में सिंथेटिक एथलेटिक रनिंग ट्रेक, शामली में सीएमओ कार्यालय, कैराना में कांधला में राजकीय पीजी कॉलेज, मुजफ्फरनगर में महिला छात्रावास और पेयजल व सीवरेज योजनाएं शामिल हैं।
यह रहेगा मिनट टू मिनट प्रोग्राम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मिनट टू मिनट प्रोग्राम एक दिन पहले ही सहारनपुर पहुंच गया था। दोपहर करीब 1:00 बजे वह विशेष विमान से सरसावा एयरपोर्ट उतरेंगे। सरसावा एयरपोर्ट से 1:15 पर हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन में उतरेंगे। पुलिस लाइन से वह 1:25 पर कार से सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे। सर्किट हाउस में 1:30 बजे से 2:00 बजे तक जनप्रतिनिधियों के साथ भेंट करेंगे। इसके बाद 2:00 से 2:30 बजे तक गंगाेह विधानसभा क्षेत्र की बैठक होगी। 2:30 बजे से 3:00 बजे तक लंच रखा गया है। 3:00 से शाम 4:00 बजे तक किसी भी विकास कार्य का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे तक सर्किट हाउस में ही मंडल की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक होगी। शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक होगी। शाम 7:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक व्यापारियों (एक्सपाेर्टर) से भेंट करेंगे। रात्रि 8:00 बजे से 9:00 बजे तक विभिन्न संगठनों से करेंगे। रात्रि भाेज 9:00 बजे होगा और फिर अगले दिन 30 जून को सुबह हेलीकॉप्टर से मुरादाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे
Updated on:
29 Jun 2019 10:04 am
Published on:
29 Jun 2019 09:34 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
