11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News : कार में लॉक हो गया किशोर, दम घुटने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

UP News : खेलते-खेलते अंश अचानक कार में घुस गया और अंदर से खिड़की बंद कर ली। इसके बाद कार पूरी तरह से लॉक हो गई और वह बाहर ही नहीं निकल पाया।

less than 1 minute read
Google source verification
Ansh saharanpur

अंश की फाइल फोटो

UP News : सहारनपुर के थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव गंगाली में 12 वर्षीय एक बालक कार में बंद हो गया। परिवार और ग्रामीण इसे इधर-उधर तलाशते रहे। इसी बीच दम घुटने से किशोर की मौत हो गई। देर रात एक ग्रामीण की नजर कार पर पड़ी तो किशोर अंदर बेहोश पड़ा था। इसे कार से निकालकर डॉक्टर के पास ले जाया लेकिन तब तक दम घुटने से इसकी मौत हो चुकी थी।

दोपहर के समय घर से खेलने निकला था अंश

12 वर्षीय अंश अपनी दो बहनों का इकलौता भाई था। बड़ी बहन की शादी तय हो चुकी थी। अगले सप्ताह लड़का पक्ष अंगूठी पहनाने के लिए आने वाले थे। इससे पहले ही ये घटना हो गई। घटना के बाद से पूरे परिवार के कोहराम मचा हुआ है। अंश दोपहर के समय घर से खेलने के लिए निकला था लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा। शाम को इसकी तलाश शुरू हुई। पूरे गांव में तलाश करने के बाद भी जब कोई पता नहीं चला तो पुलिस को भी खबर दी गई। देर रात गांव में खड़ी एक कार पर ग्रामीण की नजर पड़ी। यह कॉर लॉक थी और अंश इसके अंदर पड़ा हुआ था। यह खबर जैसे ही परिवार को लगी तो कोहराम मच गया। फोरेसिंक एक्सपर्ट ने घटना स्थल की जांच की। फिलहाल यही माना जा रहा है कि बच्चा खेलते-खेलते कार में घुस गया और इसके बाद कार लॉक हो गई। तेज गर्मी हो जाने और ऑक्सीजन की कमी से बच्चे की मौत हो गई। अब परिवार के लोग बस अफसोस कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान की जयपुर जेल से बुलेटप्रूफ जैकेट में सहारनपुर पेशी पर आया खूंखार सादर