
आरोपी रिश्वतखोर आबकारी निरीक्षक को पकड़कर ले जाती टीम
UP News : एंटी करप्शन टीम ने सहारनपुर में आबकारी निरीक्षक को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ''रंगे हाथ गिरफ्तार'' किए जाने का मतलब कोई फिल्मी डायलॉग नहीं है इसका मतलब यह है कि रिश्वत में जो नोट दिए गए थे उनमें एक विशेष प्रकार का केमिकल लगाया गया था। इन पैसों को हाथ में लेने वाले के जब हाथ धुलवाए जाते हैं तो ये केमिकल रंग छोड़ता और सारा रंग हाथों पर आ जाता है। इस तरह कहा जाता है कि रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
सहारनपुर जिला आबकारी अधिकारी के सेक्टर-1 के आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार को पूरे 25 हजार रुपये की रकम लेते हुए गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन टीम को बताया था कि आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिक्योरिटी के रूप में जमा धनराशि को रिलीज कराने के एवज में 25 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। एंटी करप्शन थाना प्रभारी जसपाल सिंह के अनुसार सहारनपुर के रहने वाले सुशील कुमार ने ठेका लेने के लिए सिक्योरिटी जमा कराई थी लेकिन बाद में इनका ठेका निरस्त हो गया था। अब उन्हे वह अपनी फंसी रकम हुई रकम निकलवानी थी।
सुशील कुमार के अनुसार उन्हे हर दिन कार्यालय के चक्कर कटवाए जा रहे थे। कोई भी उम्मीद नहीं दिखाई दे रही थी। जब वजह पूछी गई तो 25 हजार रुपये सुविधा शुल्क के रूप में रिश्वत मांगी गई। इस पर सुशील कुमार ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत की। इस तरह टीम ने आरोपी शैलेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने के बाद शैलेंद्र कुमार बहुत गिड़गिड़ाया और तुड़फाया लेकिन इसे गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार आबकारी निरीक्षक मूल रूप से कानपुर देहात का रहने वाला है।
Published on:
03 Jul 2025 07:25 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
