7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

UP News : जैविक खेती के नाम पर किसानों से करोड़ों की ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

UP News : ये गैंग एक गांव में एक किसान को पहले अपने साथ जोडता था और फिर उसे मुनाफा भी देता था। इसके बाद जितने किसान जुड़ते उनके पैसे लेकर भाग जाता था।

2 min read
Google source verification
saharanpur

पकड़े गए दोनों आरोपी और इनके बारे में जानकरी देते पुलिस अधीक्षक देहात

UP News : सहारनपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो किसानों को अपना निशाना बनाते थे। ये लोग जैविक खाद की यूनिट लगाकर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर किसानों को ठगते थे। इन्होंने सहारनपुर, जलालाबाद और देहरादून के किसानों से करोड़ों रुपये ठग लिए।

2023 में कंपनी बनाई और शुरू कर दी ठगी

इस गिरोह ने शिवपुरी के रहने वाले एक सरदार किसान को भी अपना निशाना बनाया। सुरजीत ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जब आरोपियों को गिरफ्तार किया तो पता चला कि ये बड़ा गैंग है। इसने एक नहीं बल्कि वेस्ट के कई किसानों को अपना निशाना बनाया है। इस गिरोह ने 2023 में जय एग्रो बायो नाम से एक कंपनी बनाई और किसानों को ठगने का काम शुरू किया। इसके बाद इन्होंने अगले वर्ष 2024 में एक और कंपनी जय एग्रो बायो साइंस के नाम से गठित की। इस कंपनी के माध्यम से इन्होंने किसानों से कहा कि 20 हजार रुपये 25 बेड खाद लगावाओं और अच्छा मुनाफा कमाओ।

अगले ही साल बना ली एक और कंपनी

इस तरह इस गिरोह ने एक-एक किसान से 500-500 बेड लगवाए और मोटी रकम लेकर फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि जब कोई किसान अपने पैसों को लेकर ज्यादा परेशान करता था तो उसके पैसे वापस कर देते थे वर्ना तो टरकाते रहते थे। इस गिरोह के कई सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि अगर किसी अन्य किसानों के साथ भी इस गिरोह ने ठगी है तो वह भी पुलिस से शिकायत कर सकते हैं। प्राथमिक पूछताछ में इन्होंने बताया कि, '' देहरादून और यूपी के कई जिलों में किसानों से ठगी की है। पुलिस अब इनके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 15 लाख रुपये नकद एक टाटा नेक्सॉन गाड़ी और एक लैपटॉप समेत अन्य सामान बरामद हुआ है।

ये हैं पकड़े गए आरोपी ( UP News )

फिलहाल पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को ही पकड़ा है। दोनों ने अपने नाम भवर सिंह उर्फ सूरज पुत्र महिपाल सिंह निवासी गांव रणदेवा थाना नकुड़ सहारनपुर और अमित धीमान पुत्र बाबू राम निवासी गांव असदपुर थाना नकुड़ बताए हैं। पुलिस अब इनके साथियों की भी तलाश कर रही है।