29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: ‘ई की मात्रा गलत बताकर वापस भेज रहे हैं…’ सहारनपुर में मुस्लिमों ने लगाए क्या-क्या आरोप

UP Nikay Chunav: सहारनपुर में सपा और बसपा दोनों ने आरोप लगाया है कि मुस्लिमों को मतदान से रोका जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
saharanpur muslim

सहारनपुर के मुस्लिम लगातार वोट डालने से रोके जाने के आरोप लगा रहे हैं।

सहारनपुर में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने भाजपा पर मुस्लिमों को वोट देने से रोकने का आरोप लगाया है। बसपा नेता इमरान मसूद ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मुस्लिम कई आरोप प्रशासन पर लगा रहे हैं।

बसपा कैंडिडेट खदीजा के जेठ इमरान मसूद ने जो वीडियो शेयर किया है। उसमें कुछ मुस्लिम कह रहे हैं कि बेवजह उनको वोट देने से रोका जा रहा है। किसी का पहचान पत्र पकड़कर ई की मात्रा गलत बता देते हैं किसी को कुछ और कमी बता देते हैं। ये लोग महिलाओं के साथ बदतमीजी का भी आरोप पुलिस पर लगा रहे हैं।


सपा ने भी लगाए आरोप
सपा ने भी इसी तरह के आरोप भाजपा और प्रशासन पर लगाए हैं। सपा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि सहारनपुर में मतदान केंद्रों पर सत्ता के इशारे पर पुलिस और प्रशास मतदान प्रभावित कर रहा है। मुस्लिम मतदाताओं को वोट डालने से रोक जा रहा है। सपा ने इस पर चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।

यह भी पढ़ें: घरों में जाकर झाडू और रुपए बांट रहा AAP कैंडिडेट गिरफ्तार, झाडू भी हो गईं जब्त


37 जिलों में पड़ रहे वोट
पहले चरण में 37 जिलों में वोटिंग होगी। इस चरण में 10 मेयर, 103 नगर पालिका परिषद चेयरमैन और 275 अध्यक्ष नगर पंचायत चेयरमैन का फैसला होना है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने पहले चरण में होने वाले 9 मंडलों के 37 जिलों में 4 मई को होने वाली वोटिंग की जानकारी तैनात किए गए प्रेक्षकों को दिए जाने के लिए कहा है। उत्तर नगरीय निकाय चुनाव पर राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने मतदान निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ कराने के निर्देश दिए हैं।