
निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 11 मई को वोट डाले जाएंगे।
UP Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के पहले चरण में वोटिंग के बाद नेता और समर्थक अपनी हार-जीत का हिसाब लगे रहे हैं। वहीं सट्टा बाजार के लोग भी इस पर दांव खेल रहे हैं। सट्टा बाजार में जमकर इस बात पर दांव लग रहा है कि कौन जीत रहा है और कौन हार रहा है। पहले चरण की हॉट सीट बनी सहारनपुर में सट्टा बाजार में भाजपा के अजय सिंह और बसपा की खदीजा मसूद के बीच मुकाबला चल रहा है। सट्टा बाजार में अजय सिंह को ज्यादा भाव मिल रहा है तो मसूद पर भी काफी लोग दांव लगा रहे हैं।
10 पैसे से डेढ़ रुपए तक भाव
स्थानीय अखबार जनवाणी की रिपोर्ट के मुताबिक, सहारनपुर जिले में चुनाव के इर्द-गिर्द चल रहा सट्टे का ये बाजार सवा करोड़ से ज्यादा का है। सट्टा बाजार में बसपा और भाजपा के बीच ही मुकाबला है। इस मुकाबले में बीजेपी कुछ आगे है। सट्टा बाजार भाजपा के अजय सिंह की करीब 7 हजार वोट से जीत की बात कह रहा है। ये अनुमान सट्टा बाजार में राजनीतिक दलों और उनके नेताओं की जनता के बीच राय पर बना है। ऐसे में सट्टा बाजार में उम्मीदवारों की हार-जीत पर 10 पैसे से डेढ़ रुपए तक का भाव चल रहा है।
सहारनपुर में दिखा जोरदार प्रचार
सहारनपुर में मेयर चुनाव में जोरदार प्रचार देखने को मिला। बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी खदीजा के प्रचार की कमान उनके जेठ इमरान मसूद ने संभाले रखी। वहीं सपा के कैंडिडेट नूर हसन का प्रचार उनके भाई विधायक आशु मलिक ने किया। भाजपा कैंडिडेट के लिए योगी आदित्यनाथ से लेकर भाजपा के तमाम छोटे-बड़े नेता सहारनपुर पहुंचे। नतीजा क्या होगा, इसका फैसला 13 मई को होना है।
Updated on:
07 May 2023 10:28 am
Published on:
07 May 2023 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
