27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Live यूपी निकाय चुनाव- पहले और दूसरे राउंड में BSP आगे

निकाय चुनाव के रुझान- सहारनपुर में दूसरे नंबर पर भाजपा और तीसरे पर है कांग्रेस

2 min read
Google source verification
mayawati, bsp, bahujan samaj party, loksabha 2019, loksabha election 2019, nagar nigam agra, nikaya chunav, nikay chunav 2017, civic election

mayawati

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में निकाय चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। पहले राउंड में बसपा के हाजी फजलुर्रहमान भाजपा के प्रत्याशी संजीव वालिया को पीछे छोड़ गए हैं और वोटों से आगे चल रहे हैं। सुबह 8:00 बजे सहारनपुर में काउंटिंग शुरू हो गई थी और यहां ईवीएम से मतदान हुआ है इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही नतीजे आ जाएंगे। पहले राउंड का परिणाम 9:00 बजे तक सामने आ चुका था। पहले राउंड में बसपा 20 मतों से आगे चल रही थी और इसके बाद जब दूसरे राउंड के नतीजे आए तो हाथी की चाल और तेज हो गई। दूसरे राउंड के नतीजों के मुताबिक बसपा को 11067 वोट मिले हैं जबक‍ि भाजपा को 8799 और कांग्रेस को 3899 वोट दूसरे राउंड तक मिले हैं। वहीं, बिजनौर में नजीबाबाद नगर पालिका में मतगणना के दौरान पोस्टल बैलेट में कैंसिलेशन को लेकर CDO और पूर्व चेयरमैन मौजज्म खान में विवाद हो गया। दोनों में जमकर नोकझोंक के बाद डीएम भी मौके प पहुंच गए। उधर, शामली शामली नगर पालिका में डाक मतों में भाजपा आगे है जबक‍ि कैराना नगर पालिका में सपा और कांधला नगर पालिका में भाजपा आगे चल रही है। वहीं, मेरठ के मवाना नगर में कृषक इंटर कॉलिज में मतगणना 8 बजे की बजाए 9 बजे शुरू की गई। नगर पंचायत के दो डिब्बों की मतगणना हो रही है।

22 राउंड का ग्रांड टोटल करेगा मेयर का फैसला
टोटल 22 राउंड में मतदान पूरा होना है और पहले दो राउंड में बसपा को तेजी मिल रही है। बसपा आगे है जबक‍ि भाजपा दूसरे नंबर पर और कांग्रेस तीसरे नंबर पर है।

ये हैं प्रत्याशी
बहुजन समाज पार्टी से फजलुर्रहमान, भारतीय कमुनिस्ट पार्टी बाल और हंसिया से फरीद, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से शशि कुमार वालिया, आम आदमी पार्टी से मोहम्मद सलीम, समाजवादी पार्टी से साजिद चौधरी, भारतीय जनता पार्टी से संजीव वालिया, अफरोज जहां निर्दलीय , अब्दुल वाहिद निर्दलीय, इसरार निर्दलीय, मोहम्मद इसरार प्रमुख निर्दलीय, शीला देवी निर्दलीय, सलाउद्दीन राजा निर्दलीय है।