28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नजीर: बगैर सूचना पहुंची यूपी 100 ने घायल काे पहुंचाया अस्पताल, बचा ली जान

Highlights बगैर सूचना दुर्घटना स्थल पर पहुंची पुलिस पुलिसकर्मियाें ने नहीं किया एम्बूलेंस का इंतजार घायल काे समय पर पहुंचाया अस्पताल बच गई जान

less than 1 minute read
Google source verification
फरिश्ता बन कर पहुंची up 100, नवजात बच्ची को मौत के मुंह से निकाला

फरिश्ता बन कर पहुंची up 100, नवजात बच्ची को मौत के मुंह से निकाला

सहारनपुर। यूपी हंड्रेड (up 100) पुलिस टीम ने बुधवार को सहारनपुर में एक बार फिर नजर पेश की। बिना किसी सूचना के दुर्घटना स्थल पर पहुंची यूपी हंड्रेड पुलिस टीम ने हाईवे किनारे बड़े घायल को अस्पताल पहुंचाया जिसकी समय पर उपचार मिलने से जान बच गई।
यह घटना बुधवार देर शाम की है। यूपी हंड्रेड की एक गाड़ी (UP 100 PRV) दिल्ली हाईवे पर गश्त कर रही थी। इस गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों ने देखा कि एक टेंपो चालक का एक्सीडेंट हुआ है जो सड़क किनारे पड़ा हुआ है। यहां काफी भीड़ भी थी लेकिन काेई भी घायल काे अस्पताल तक ले जाने का साहस नहीं जुटा पा रहा था।

जैसे ही पीआरवी यहां पहुंची ताे पुलिसकर्मियाें ने घायल पड़े टेंपो चालक को एंबुलेंस का इंतजार किए बगैर अपनी गाड़ी में सीट पर लेटा लिया और जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां उपचार के बाद अब घायल की हालत में सुधार है। इस टेंपो चालक की पहचान हसनपुर के रहने वाले युवक के रूप में हुई है। बाद में पुलिस ने इसके घर वालों को भी खबर कर दी। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने यूपी पुलिस का धन्यवाद किया और कहा कि आज यूपी 100 की वजह से उनके परिवार के सदस्य की जान बच गई।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..