28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking- सहारनपुर: भीम आर्मी की पाठशाला में पढ़ाने वाले युवकों पर गिरी आसमान से बिजली, दो की मौत

मुजफ्फरनगर में भी गिरी आकाशीय बिजली, महिला व बच्‍ची समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल

2 min read
Google source verification
saharanpur

सहारनपुर/मुजफ्फरनगर। कुतुबशेर थाना क्षेत्र के कपूरी गांव में बुधवार को दिन निकलते ही आसमान से गिरी बिजली ने दो युवकों की जान ले ली। यह घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है। रूपड़ी गांव के पांच दोस्त शौच के लिए घर से निकले थे। इनमें से दो युवक भीम आर्मी की पाठशालाओं में बच्चों को पढ़ाते हैं। आसमान से गिरी बिजली ने इन पांचों को अपनी चपेट में ले लिया।, जिनमें से दो की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव के लोग जब वहां पहुंचे तो तीनों युवकों की हालत बेहद नाजुक थी और वे तड़प रहे थे। ग्रामीण उन्हें सहारनपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्‍टरों ने 21 वर्षीय रजत और 19 वर्षीय सोनल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल तीन युवकों को दिल्ली रोड स्थित मेडिग्राम हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। वहीं, मुजफ्फरनगर में थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव कुकड़ा में भी सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला व उसकी 12 वर्षीय बेटी घायल हो गई। महिला को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला के पति की 5 साल पहले मौत हो चुकी है।

हसीन जहां ने मोहम्‍मद शमी से बात करने के लिए रखी यह बड़ी शर्त

गांव में मचा कोहराम
इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। गांव वालों का कहना है कि सोनल और रजत भीम आर्मी सेना की ओर से जिले में चल रही पाठशालाओं में स्वयंसेवी के रूप में बच्चों को पढ़ाते थे। गांव में सभी से उनका बेहद अच्छा व्यवहार था।

इस सपा विधायक के समर्थकों के घर की कुर्की, सारा सामान ले गई पुलिस

ओडीएफ नहीं था गांव
केंद्र सरकार खुले में शौच पर रोक लगाने के लिए शौचालय गांव-गांव बनवाने का प्रयास कर रही है। इसके बावजूद जिले में अब भी कई गांव ऐसे हैं, जहां सुबह के समय लोग शौच के लिए जंगल की ओर जाते हैं। इस घटना के बाद लोगों का यह भी कहना था कि अगर यह गांव ओडीएफ होता तो आज इन बच्चों की जान बच जाती।

नोएडा में टीचर्स की छेड़छाड़ से तंग आकर एल्‍कॉन स्‍कूल की छात्रा ने किया सुसाइड

इनकी हुई मौत
- 19 वर्षीय सोनल पुत्र दलेल सिंह
- 21 वर्षीय रजत उर्फ टुन्नू पुत्र अतर सिंह

ये हैं घायल
- 22 वर्षीय विश्वास पुत्र महिपाल
- 24 वर्षीय रजनीश राजपाल
- 19 वर्षीय मोनू पुत्र सुमेर चन्द

हाथ-पैर बंधे आैर गले में फंदा लगा बच्चे का शव यहां मिला, तो मच गया काेहराम

ऐसे हुई दुर्घटना

बुधवार सुबह से ही पश्चिम उत्‍तर प्रदेश में मौसम खराब था। सुबह के समय यह पांचों दोस्त खेत की ओर निकले थे तभी बरसात होने लगी। बरसात से बचने के लिए पांचों एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इस दौरान रजत ने पेड़ को हाथ लगाया तो उसे बिजली ने अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद रजत को जब सोनल ने पकड़ा तो वह भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। इस तरह रजत और सोनल दोनों की मौत हो गई जबकि विश्वास, रजनीश और मोनू भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक कुणाल जैन ने बताया कि विश्वास, रजनीश और मोनू की गंभीर हालत को देखते उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।