मुजफ्फरनगर के शिवपुरी के विजय वर्मा अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी हैं। इसके अलावा वह सहारनपुर के फतेहपुर थाना क्षेत्र के मीरपुर , रसूलपुर स्थित प्राइवेट कॉलेज के प्रबंधक भी हैं। उन पर कॉलेज की चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी और अनुसूचित जाति की महिला से दुष्कर्म, मारपीट और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है।
पीड़िता ने आयोग से की थी शिकायत
सरसावा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग दिल्ली को शिकायत भेज कर बताया था कि वह स्टेलियन कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी मीरपुर रसूलपुर में 2016 से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थी। कॉलेज के प्रबंधक विजय वर्मा हैं।
अश्लील वीडियो बनाने का आरोप
आरोप है कि विजय वर्मा दस सितंबर को छुट्टी के दिन काम का बहाना बनाकर उसे बाहर ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा। जब उसने इसका विरोध किया और वीडियो डिलीट करने को कहा तो इससे नाराज होकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।आयोग के आदेश पर थाना फतेहपुर पुलिस ने आरोपी विजय वर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। सीओ सदर प्रकरण की जांच कर रहे हैं।