29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Viral Video : योगीराज में आरएसएस नेताओं की दिखी दबंगता, बोले- हम तो बड़े बड़ों के आदेश बदलवा देते हैं

वायरल वीडियो में ग्राम प्रधान और उसके साथी डीपीआरओ के पास ग्राम सचिव का ट्रांसफर कराने के लिए आए हैं।

2 min read
Google source verification
rss

सहारनपुर। योगीराज में खुद को आरएसएस का पदाधिकारी बताने वाले एक ग्राम प्रधान और उसके साथियों का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में ग्राम प्रधान और उसके साथी डीपीआरओ के पास ग्राम सचिव का ट्रांसफर कराने के लिए आए हैं और इसी दौरान जब डीपीआरओ कहते हैं कि मुझे डीएम के आदेशों का पालन करना होगा तो ग्राम प्रधान कहते हैं कि आप हमें जानते नहीं हो, हम आरएसएस से हैं और डीएम से डीएम का आदेश बदलवा देंगे। हमें आप सड़क छाप मत समझिए, इतने तो हम सक्षम हैं कि डीएम से डीएम का ही आदेश बदलवा लें।

यह भी पढ़ें : युवती का चार बच्चों के पिता पर आया दिल तो...

ये है पूरा मामला

दरअसल, यह वायरल वीडियो देवबंद क्षेत्र के गांव कुड़ी के प्रधान का है। कुड़ी गांव में हाल ही में ग्राम सचिव का ट्रांसफर हुआ है। पहले यहां पुरुष ग्राम सचिव था और ट्रांसफर के बाद यहां पर महिला ग्राम सचिन को भेजा गया है। ग्राम प्रधान ये सिफारिश करने पहुंचे थे कि जो पुराने ग्राम सचिव हैं उन्हीं की नियुक्ति दोबारा गांव में कर दी जाए और महिला ग्राम सचिव को गांव में ना भेजा जाए। इस दौरान ग्राम प्रधान ने यह भी कहा कि गांव का माहौल अच्छा नहीं है और ऐसे में महिला ग्राम सचिव गांव में सुरक्षित नहीं है, इसलिए वहां से महिला ग्राम सचिव को हटाकर पुरुष ग्राम सचिव की तैनाती की जाए।

यह भी पढ़ें : यूपी के इस जिले में अडानी ग्रुप के 2500 करोड़ रुपये से 25 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी

इसी दौरान जब डीपीआरओ ने कहा कि उनके पास डीएम के आदेश हैं और डीएम के आदेशों का पालन करना उनका फर्ज है। ऐसे में प्रधान जी गुस्सा हो कर चल देते हैं लेकिन उनके बराबर में बैठा आदमी हाथ पकड़ कर उन्हें बैठा लेता है और फिर वह कहता है कि हम सड़कछाप नहीं है। डीएम के आदेशों को बदलवाने में सक्षम हैं और आरएसएस से जुड़े हुए हैं। यह व्यक्ति इतना भी कहता है कि हम जो कहेंगे सांसद और विधायक भी वही कहेंगे। जिस दौरान यह बातें चल रही थी उसी दौरान यहां बैठे एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन में यह पूरा वाक्या रिकॉर्ड कर लिया और इसको वायरल कर दिया। अब हम आपको यह वायरल वीडियो दिखा रहे हैं जिसमें आप सुन सकते हैं किस तरह प्रधान और उसके साथ आया व्यक्ति बता रहे हैं कि वह आरएसएस से जुड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें : होली पर हो पानी की दिक्कत तो इस नबंर पर करें कॉल

भारतीय किसान संघ को बता रहे आरएसएस का विंग

जब प्रधान और उनके साथ आए समर्थक यह कहते हैं कि वह आरएसएस से जुड़े हुए हैं, तो इसी दौरान यहां बैठा एक व्यक्ति उनसे पूछता है कि आप आरएसएस में क्या हैं। इस पर प्रधान बताते हैं कि वह भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी हैं और भारतीय किसान संघ आरएसएस का ही विंग है।