29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शर्मनाक: देवबंद में शरारती तत्वाें ने सड़क पर लिखा ‘I Love U Corona’ नारेबाजी करते हुए भागे

Highlights सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई शरारती तत्वों की हरकत पुलिस ने अज्ञात लाेगाें के खिलाफ दर्ज की रिपाेर्ट

less than 1 minute read
Google source verification
deoband12.jpg

deoband

सहारनपुर। जिस कोरोना वायरस (Corona virus) से पूरी दुनिया दहशत में है उसी वायरस के समर्थन में देवबंद के शरारती तत्वाें ने कथित ताैर पर आवाज उठाई है। इल्म की नगरी कहे जाने वाले देवबंद कस्बे में कुछ युवकों ने सड़क पर आई-लव-यू कोरोना लिखा और नारेबाजी करते हुए फरार हाे गए।

यह भी पढ़ें: Lockdown: भांग खाकर बुलंदशहर में 2 साधुओं की कर दी हत्या, यह वजह आई सामने

पुलिस ने इन विकृत मानसिकता वाले युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना देवबंद की हाेने की वजह से सुर्खियों में है। दरअसल देवबंद में एशिया का सबसे बड़ा मदरसा है और देवबंद काे इल्म की नगरी भी कहा जाता है। ऐसे में देवबंद कुछ विकृत मानसिकता के युवकों की यह हरकत देवबंद काे बदनाम करने की साजिश भी हाे सकती है।

यह भी पढ़ें: गजब: लॉकडाउन में शराब की हो रही होम डिलीवरी, 400 की बोतल बेची जा रही 1500 में

Corona virus latest news पुलिस का कहना है कि सड़क पर युवकों ने जाे लिखा था उसे धुलवा दिया गया है। जल्द इन शरारती तत्वों काे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर देवबंद दारुल उलूम ने भी इस घटना की मुखालफत की है। दारुल उलूम देवबंद के प्रेस प्रवक्ता असरफ उस्मानी ने कहा है कि, यह घटना देवबंद काे बदनाम करने की साजिश है। देवबंद दारुल उलूम इस घटना की निंदा करता है।

यह भी पढ़ें: Weather Alert: एक दिन में 7 डिग्री तापमान कम होने पर टूटा 12 साल पुराना रिकार्ड, अब फिर बारिश की चेतावनी

Story Loader