10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका एक्सक्लूसिव: EVM का दबाया कोई भी बटन पर एक ही जगह पड़ा वोट-देखें वीडियो

EVM को लेकर काफी पहले से ही विवाद चल रहा है। चाहे उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव हो या दिल्ली MCD का चुनाव।

2 min read
Google source verification
EVM VOTINg

शिवमणि त्यागी
सहारनपुर। निकाय चुनाव में सहारनपुर में ईवीएम की चौका देने वाली गड़बड़ी सामने आई है। खास बात यह है कि इस बार खराब हुई ईवीएम मशीन से भाजपा को नहीं बल्कि नोटा को वोट गया है। यह घटना बूथ संख्या 474 पर घटी यहां ईवीएम में अचानक तकनीकी खराबी आ गई और इस तकनीकी खराबी आने के बाद जैसा कि वहां बूथ पर तैनात कर्मचारियों ने बताया कि, ईवीएम पर मतदाता जिस भी प्रत्याशी का बटन दबा रहे थे उस प्रत्याशी के साथ-साथ नोटा की बत्ती भी जल रही थी, यानि प्रत्याशी के साथ-साथ यहां नोटा को भी वोट जा रहा था।

देखें वीडियो
https://youtu.be/y_bEJIKsacs

अभी ईवीएम खराब होने के जितने मामले सामने आए उनको लेकर यह सवाल उठाया जा रहा था कि आखिर ईवीएम के खराब होने पर वोट भाजपा को ही क्यों जाता है। सहारनपुर पहुंचे सांसद राजीव शुक्ला ने भी यह सवाल उठाया था कि आखिर ईवीएम के खराब होने पर भाजपा को ही क्यों उठ जाता है किसी और पार्टी का प्रत्याशी को वोट क्यों नहीं जाता।

राजीव शुक्ला ने यह प्रश्न सहारनपुर में उठाया था और सहारनपुर में ही इसका जवाब मिल गया है। सहारनपुर में यह पहला मामला सामने आया है जिसमें ईवीएम में तकनीकी खराबी आने पर वोट भाजपा को नहीं बल्कि नोटा को जाने की आशंका जताई गई है।

ईवीएम के खराब होने पर हंगामा
ईवीएम खराब होने पर यहां मतदान को आए मतदाताओं ने हंगामा कर दिया इसके बाद मतदान कर्मियों ने अपने सीनियर को इसकी जानकारी दी और इस तरह यहां बूथ पर करीब 45 मिनट तक मतदान रुक आ रहा। इसके बाद पहुंचे इंजीनियरों ने ईवीएम की यूनिट को चेंज किया। इसके बाद यहां पर करीब 45 मिनट बाद दोबारा से मतदान शुरू हो सका।

कमेला कालोनी क्षेत्र में हुई थी ईवीएम में गड़बड़ी
ईवीएम में यह गड़बड़ी कमेला कॉलोनी क्षेत्र में हुई थी और यहां जब ईवीएम में गड़बड़ी हुई तो लोगों ने अफवाह फैला दी कि ईवीएम खराब हो गई है और वोट भाजपा को जा रहा है।इसके बाद पहुंचे इंजीनियरों ने पाया कि जब किसी प्रत्याशी के सामने वाला बटन दबाया जा रहा था तो प्रत्याशी के साथ-साथ नोटा की बत्ती जल रही थी यानि यहां नोटा को भी वोट जा रहा था इसके बाद इस ईवीएम को बदल दिया गया।