11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैराना उपचुनाव Live- फिर खराब हुई वीवीपैट मशीन, 5 मिनट में बदल दी

सहारनपुर की गंगोह विधानसभा क्षेत्र के हीरोज मेमोरियल इंटर कॉलेज बूथ पर खराब हुई वीवीपैट

2 min read
Google source verification
Kairana Voting

कैराना उपचुनाव Live- फिर खराब हुई वीवीपैट मशीन, 5 मिनट में बदल दी

सहारनपुर। कैराना लोकसभा सीट पर चल रहे पुनर्मतदान में बुधवार को भी वीवीपैट मशीन खराब होने की शिकायत मिली है लेकिन उसे फौरन बदल दिया गया। इस कारण वहां पांच मिनट तक मतदान प्रभावित रहा। बुधवार को कैराना लोकसभा सीट पर रीपोलिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई। इस दौरान कई मतदान केंद्रों पर तो भीड़ देखी गई लेकिन कुछ पर सन्नाटा पसरा था।

यह भी पढ़ें: कैराना उपचुनाव Live- इस बार चुनाव आयोग ने किया यह इंतजाम, किसी को भी नहीं होगी शिकायत

यहां हुई मशीन खराब

30 मई को सुबह 7 बजे शुरू हुए पुनर्मतदान के दौरान सहारनपुर की गंगोह विधानसभा क्षेत्र के हीरोज मेमोरियल इंटर कॉलेज बूथ पर वीवीपैट मशीन खराब हो गई। मशीन खराब होने की वजह से पांच मिनट तक मतदान बंद रहा। इसके बाद इंजीनियर ने फौरन वीवीपैट डिवाइस को बदल दिया।

यह भी पढ़ें: इस बार सैलरी के लिए करना होगा इतने दिन इंतजार, यह है बड़ी वजह

सुबह 9 बजे तक इतना हुअा मतदान

वहीं, गंगोह के हीरोज मेमोरियल इंटर कॉलेज बूथ पर सामान्य भीड़ है। इसके अलावा अन्य बूथों पर भी वोटरों में कम उत्साह ही दिखाई दे रहा है। सुबह 9 बजे तक गंगोह विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर 23 फीसदी मतदान हुआ है। उधर, नकुड़ के सरसोहेड़ी और अलीपुरा में सुबह से ही लाइ लग गई। अलीपुरा मुस्लिम-दलित बहुल क्षेत्र है। जबकि डीसी जैन इंटर कॉलेज सरसावा पर सुबह सन्नाटा पसरा रहा। वहां सुबह 10 बजे तक कुल 173 मतदाता ही मतदान करने पहुंचे। सुबह 11 बजे तक नकुड़ विधानसभा क्षेत्र में 37.3 प्रतिशत और गंगोह विधानसभा क्षेत्र में 38.8 फीसदी मतदान हुआ है।

यह भी पढ़ें: नीदरलैंड की महारानी फिदा हुर्इ युवतियों की इस कारीगरी पर आैर जाते-जाते कह गर्इ इतनी बड़ी बात

हर केंद्र पर रखी गईं रिजर्व में ईवीएम

आपको बता दें कि कैराना लोकसभा सीट के 73 बूथों पर बुधवार को पुनर्मतदान हो रहा है। इसमें 68 बूथ सहारनपुर और पांच शामली जिले के हैं। सुरक्षा के लिहाज से बूथों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा पिछले चुनाव में हुई गड़बड़ियों को देखते हुए हर मतदान केंद्र पर रिजर्व में वीवीपैट और ईवीएम रखी गई हैं। मशीन खराब होने की स्थिति में इसे फौरन बदल दिया जाएगा ताकि मतदान प्रभावित न हो सके। इसके साथ ही प्रत्येक बूथ पर इंजीनियर भी तैनात किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: कैराना उपचुनाव LIVE: EVM में खराबी के बाद 73 मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू