18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंगी पड़ी लापरवाही: सहारनपुर बेसिक शिक्षा अधिकारी के गिरफ्तारी के वारंट जारी

Highlights राज्य लोक सेवा अधिकरण के समक्ष पेश नहीं हाे रहे थे बेसिक शिक्षा अधिकारी पुलिस काे आदेश गिरफ्तार कर 14 फरवरी काे करें अधिकरण के समक्ष पेश

2 min read
Google source verification
Court

Court

सहारनपुर. बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। उनके खिलाफ यह कार्रवाई लखनऊ राज्य लोक सेवा अधिकरण ने अवमानना के चलते हुई है। गिरफ्तारी का वारंट सीजेएम की काेर्ट के माध्यम से सहारनपुर पुलिस को भेजा गया है जिसमें साफ कहा गया है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी काे गिरफ्तार कर अधिकरण के समक्ष पेश किया जाए।

जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल रजिया बेगम की ओर से एक क्लेम पिटिशन दायर किया गया था। वर्ष 2016 में दायर किए गए इस पेटीशन की कार्यवाही राज्य लोक सेवा अधिकरण लखनऊ में चल रही है। इसी मामले में राज्य लोक सेवा अधिकरण ने सहारनपुर बीएसए को तलब किया था लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारी इन आदेशों को गंभीरता से नहीं लिया। अधिकरण के समक्ष पेश नहीं होने पर अब अधिकरण ने बेसिक शिक्षा अधिकारी की गिरफ्तारी के वारंट जारी कर दिए। सीजेएम सहारनपुर अनिल कुमार की काेर्ट के माध्यम से यह आदेश सहारनपुर पुलिस काे भेजे गए हैं। सीजेएम की अदालत से गिरफ्तारी का वारंट कोतवाली नगर को भेजे गया है। वारंट में सहारनपुर पुलिस काे आदेशित किया गया है कि, बेसिक शिक्षा अधिकारी को वारंट तामील कराए जाएं।

यह भी पढ़ें: बलकटी से काटकर की गई थी वृद्ध दंपति की हत्या, अस्पताल ले जाने वाला दोस्त ही निकला हत्यारा

न्यायालय ने पुलिस को आदेश दिए है कि 14 फरवरी को सहारनपुर बेसिक शिक्षा अधिकारी को गिरफ्तार कर अधिकरण के समक्ष पेश किया जाए। साथ ही पुलिस की ओर से इस मामले में क्या कार्रवाई की गई है इस बारे में भी न्यायालय को अवगत कराया जाए। सीजीएम की अदालत जारी हुए आदेशों में यह भी कहा गया है कि यदि बेसिक शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करते हैं कि वह 14 फरवरी को लखनऊ में अधिकरण में उपस्थित हो जाएंगे तो उन्हें दस हजार रुपये के व्यक्तिगत मुचलकों पर पाबंद करके ही जमानत दी जाए।