7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Chandra Shekhar Azad: चंद्रशेखर आजाद पर आरोपियों ने हमला क्यों किया? पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा

Chandra Shekhar Azad: चंंद्रशेखर पर हमला करने वाले आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की। उन्होंने बताया कि वें लोग पिछले कुछ महीनों में चंद्रशेखर आजाद द्वारा दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिए गए बयानों से गुस्से में थे। इसलिए वें लोग आजाद पर हमला किए हैं।

2 min read
Google source verification
chandra_sekhar_.jpg

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद

Chandra Shekhar Azad: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हमला करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था। इन चार आरोपियों को हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किया जाता है। इनमें से तीन युवकों के नाम लविश, आकाश और पोपट हैं, जो देवबंद के रणखंडी गांव के रहने वाले हैं। इसके अलावा एक युवक हरियाणा के करनाल के गांव गोंदर का रहने वाला है।

वहीं, अब इस मामले में रविवार को सहारनपुर पुलिस ने जानकारी दी है। डीआईजी अजय कुमार साहनी ने बताया कि 28 तारीख को चन्द्रशेखर पर हमला हुआ था। जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों का गठन किया गया था। चार लड़को को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें: UP News: स्टंटबाजी का Viral Video,1 बाइक पर 7 युवकों ने बैठकर बनाया रील, पुलिस ने काटा 16 हजार का चालान
चंद्रशेखर के बयानों से नाराज थे आरोपी
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद द्वारा पिछले कुछ महीनों में दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिए गए बयानों से ये गुस्से में थे। उन्होंने अचानक ही हमला करने का प्रोग्राम बनाया था। आरोपियों ने रोहाना टोल से उनका पीछा किया था। इन लोगों ने 315 बोर के पिस्टल से 3 राउंड फायरिंग की।

पुलिस उप महानिरीक्षक ने कहा, "हमलावरों की गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। ये लोग इस मामले से बचने के लिए छोटे- मोटे मामलों में सरेंडर करने हरियाणा चले गए थे। इनको वहां से गिरफ्तार किया गया और दोनों तमंचे भी बरामद कर लिए गए हैं। चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी।"

भीम आर्मी चीफ पर हुआ था हमला
बता दें कि 28 जून को भीम आर्मी चीफ आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर देवबंद में कार सवार युवकों ने जानलेवा हमला किया था। इस जानलेवा हमले में चंद्रशेखर घायल हो गए थे, इलाज के लिए देवबंद के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हमलावर हरियाणा नंबर की कार में आए थे। गोली चंद्रशेखर की पीठ को छूकर निकली थी। हालांकि, उनकी हालत खतरे से बाहर हैं और वह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: UCC पर बीजेपी को मिला मायावती का साथ, बोली- हमारी पार्टी विरोध में नहीं है लेकिन उसे जबरन थोपने का प्रावधान…