
आपत्तिजनक वीडियो
सहारनपुर। छेड़छाड़ के एक मुकदमें से बचाने की बात कहकर आराेपियों से 1.70 लाख रुपये लेते हुए एक युवक का वीडियाे वायरल हाे रहा है। यह वीडियाे सहारनपुर के गंगाेह कस्बे का बताया जा रहा है। इस वीडियो में जो युवक पैसे ले रहा है वह खुद को भाजपा नेता बताता है लेकिन भाजपा जिला अध्यक्ष ने साफ कह दिया है कि इस व्यक्ति का भाजपा से कोई नाता नहीं है।
वीडियाे साफ दिखाई दे रहा है कि युवक अपनी ऊपर तक पहचान बताते हुए छेड़छाड़ के मुकदमे के आरोपियों काे बचा लेने की बात कहता है और उनसे 1.70 लाख रुपये लेकर उन्हे गिनता हुआ दिखाई देता है। वीडियो में आप यह भी सुनेंगे कि आराेपी पक्ष खुद काे निर्दाेश बताते हुए मामला निपटवाने की बात कहता है। इस तरह जब युवक पैसे गिन लेता है ताे उसे ऐसा आभास हाेता है कि वीडियाे बना ली गई है।
इसके बाद वह माेबाइल फोन काे चेक करता है लेकिन उसे वीडियाे नहीं मिलती और कहता है कि जाे वीडियाे बनाई है उसे डिलीट कर देना। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा के सहारनपुर जिला अध्यक्ष विजेंद्र कश्यप ने साफ कहा है कि जिस व्यक्ति का यह वीडियो है उसका भाजपा से कोई नाता नहीं है। एसपी देहात विद्यासागर मिश्र का कहना है कि वायरल वीडियो की जानकारी अभी उन्हे नहीं है अगर ऐसा कोई मामला आता है ताे जांच कराई जाएगी।
Published on:
01 Sept 2019 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
