8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

यूपी: सहारनपुर में प्राईवेट ‘डॉक्टर’ की सरेआम गाेली मारकर हत्या

गांव में अपनी दुकान के बाहर खड़ा था युवक इसी दाैरान एक दूसरे युवक ने मार दी गाेली

less than 1 minute read
Google source verification
murder_2.jpg

saharanpur

सहारनपुर ( Saharanpur ) नकुड़ थाना क्षेत्र के गांव सहसपुर जट्ट में गांव के ही एक प्राईवेट 'डॉक्टर' की गाेली मारकर (murder ) हत्या कर दी गई। दिन दहाड़े वारदात काे अंजाम देकर हमलावर युवक हुआ फरार हाे गया। घटना के बाद माैके पर दहशत फैल गई। घायल युवक काे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घाेषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: गुमशुदा महिला का खेत में मिला शव, गुमशुदगी लिखाने वाला पति गिरफ्तार

नकुड़ थाना क्षेत्र के ही गांव ढकदेई का रहने वाला अंकित पुत्र सतीश पिछले करीब छह साल से सहसपुर जट्ट गांव में प्रैक्टिस करता था। शुक्रवार काे वह अपनी दुकान के बाहर खड़ा हुआ था। इसी दाैरान सरेआम एक युवक ने इसे गाेली मार दी। गाेली मारने वाले का नाम साैरभ बताया जा रहा है जाे उसी गांव का रहने वाला है। इसने एक गाेली डॉक्टर के सीने में मारी जिससे उसकी माैत हाे गई। घटना के बाद से आराेपी फरार है।

यह भी पढ़ें: बिजली चाेरी की सूचना पर छापा मारने गई बिजली विभाग की टीम पर जानलेवा हमला

एसपी देहात अशाेक कुमार मीणा ने बताया कि साैरभ नाम के युवक का नाम सामने आ रहा है। परिजनाें की ओर से तहरीर आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। मृतक के शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा भेजा गया है।