26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जहरीले कोबरा से जीभ पर डसवा रहा था यह युवक, दोस्त बजा रहे थे तालियां, तभी…

Highlights - 35 वर्षीय वसीम को जहरीले सांपों से जीभ पर डसवाना पड़ा भारी- वायरल हो रहा युवक का जहरीले सांपों के साथ खेलने का वीडियो- वीडियो में कोबरा से अठखेलियां करता नजर आ रहा युवक

2 min read
Google source verification
waseem-saharanpur.jpg

सहारनपुर. जहरीले सांपों से दोस्ती के कई किस्से आपने सुने हाेंगे। कुछ ऐसी ही कहानी है सहारपुर के रहने वाले युवक वसीम की। वसीम को जहरीले सांपों को पकड़कर अपनी जीभ पर कटवाने का शोक था, लेकिन उसे नहीं पता था कि उसका यही शोक उसकी जान भी ले सकता है। बताया जाता है कि गुरुवार को भी वसीम ने एक कोबरा सांप पकड़ा था। जैसे उसने कोबरा से अपनी जीभ पर डसवाया तो वह गश खाकर गिर गया। यह देखते ही मौके पर मौजूद परिजन तुरंत वसीम को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां कुछ देर बाद ही वसीम ने दम तोड़ दिया।

बता दें कि सहारनपुर के थाना फतेहपुर क्षेत्र के छुटमलपुर कस्बे के रहने वाले 35 वर्षीय वसीम को जहरीले सांपों से अपनी जीभ पर डसवाने का शौक था। अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए वसीम ने गुरुवार को एक कोबरा सांप पकड़ा था। इसकी जानकारी वसीम के दोस्तों को हुर्इ तो वह भी कोबरा देखने के लिए वसीम के पास पहुंच गए। वसीम ने दोस्तों के सामने कोबरा को पकड़ते हुए अपनी जीभ पर डसवाया तो यह देख उसके दोस्त तालियां बजाने लगे।

यह भी पढ़ें- शर्मनाकः दहेज के लिए तीन माह की बच्ची के साथ पत्नी को जिंदा जलाया, देखें वीडियो-

कोबरा से डसवाने के बाद कुछ समय तक वसीम ऐसे ही खड़ा रहा, लेकिन जैसे ही वह बेहोश होकर जमीन पर गिरा तो अफरा-तफरी मच गर्इ। इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद ही वसीम ने दम तोड़ दिया। बता दें वसीम का सांप पकड़ने आैर जीभ पर डसवाने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह कोबरा से अठखेलियां करता नजर आ रहा है।

दोस्त बोले- खेल-खेल में पकड़ लेता था जहरीले सांप

वसीम की यूं अचानक मौत से उसके दोस्तों के साथ परिजन बेहद दुखी हैं। वसीम के घर में मातम पसरा है। वसीम के दोस्त बताते हैं कि वह जहरीले सांपों को ऐसे पकड़ लेता था जैसे कोर्इ खेल हो। वह पकड़े गए जहरीले सांपों से जीभ पर कटवाता था। दोस्तों का कहना है कि उसने काफी जहरीले सांपों से अपनी जीभ पर डसवाया है, लेकिन इस बार पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि सांप के जहर ने उसकी जान ले ली।

यह भी पढ़ें- बेटी से दरिंदगी के बाद बेरहमी से हुई थी हत्या, वर्षों बाद मिली हत्यारे को सजा तो फूट-फूटकर रोया पिता, देखें Video