7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुई UP पुलिस तो Video बनाने वाले को सबक सिखाने पहुंच गई घर, फिर जो हुआ…

पेपर मिल रोड पर लकड़ी से भरे ट्रॉली से अवैध वसूली की कबनाई गई थी वीडियो

2 min read
Google source verification
Corrupt up police

सहारनपुर. सदर थाना क्षेत्र पर पेपर मिल रोड से अवैध वसूली करने वाले दो सिपाहियों की युवक द्वारा वीडियो बनाने पर चौकी इंचार्ज इंतज़ार ने अपने दोनों सिपाहियों योगेंद्र और शर्मा के साथ रात में युवक के घर जाकर धमकी दी। पुलिस की इस हरकत से नाराज युवक के परिजनों ने वीडियो सहित धमकी की शिकायत पुलिस कप्तान से कर दी। मामले का संक्षान लेते हुए एशएशपी बबलू कुमार ने रात में वीडियो मंगवाया। इसके बाद पेपर मिल रोड़ निवासी युवक ने पुलिस कप्तान को वीडियो भेज दी। एसएसपी ने माले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

यह भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव हारने के बाद भी भाजपा के इस नेता की लगेगी लॉटरी, भेजे जाएंगे राज्यसभा

एसएसपी ने बदल दी है पुलिस की छवि

दरअसल सहारनपुर के एसएसपी बबलू कुमार की जिले में ये छवि बन रही है कि वे जिले के सभी थानों में राम राज्य स्थापित करने में लगे हुए हैं। इससे पूर्व भी वह थानों में मोहर आदि के नाम पर की जाने वाली अवैध वसूली पर पूरी तरह से रोक लगा चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः चुनाव से पहले ही भाजपा में दो फाड़, ये दो नेता बने योगी के लिए सिर दर्द

यह भी पढ़ेंः UP का हाल बेहालः अपराधियों ने दरोगा की बेटी का ही कर लिया अपहरण, फिर भी सो रही है पुलिस

उत्तर प्रदेश की और ज्यादा खबर के लिए देखे पत्रिका टीवी

एसएसपी ने बैठाई जांच
वीडियो वायरल होने के बाद सहारनपुर एसएसपी बबलू कुमार ने इस पूरे मामले में जांच बैठा दी है। वीडियो में दिख रहे दोनों सिपाहियों को बुलाकर उनसे पूछताछ भी की गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने इन दोनों के बयान दर्ज किए हैं और रिपोर्ट के बाद बआरोपी पुलिसकर्मियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। अब देखना ये होगा कि एसएसपी इन आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई करते हैं।