
सहारनपुर. सदर थाना क्षेत्र पर पेपर मिल रोड से अवैध वसूली करने वाले दो सिपाहियों की युवक द्वारा वीडियो बनाने पर चौकी इंचार्ज इंतज़ार ने अपने दोनों सिपाहियों योगेंद्र और शर्मा के साथ रात में युवक के घर जाकर धमकी दी। पुलिस की इस हरकत से नाराज युवक के परिजनों ने वीडियो सहित धमकी की शिकायत पुलिस कप्तान से कर दी। मामले का संक्षान लेते हुए एशएशपी बबलू कुमार ने रात में वीडियो मंगवाया। इसके बाद पेपर मिल रोड़ निवासी युवक ने पुलिस कप्तान को वीडियो भेज दी। एसएसपी ने माले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
एसएसपी ने बदल दी है पुलिस की छवि
दरअसल सहारनपुर के एसएसपी बबलू कुमार की जिले में ये छवि बन रही है कि वे जिले के सभी थानों में राम राज्य स्थापित करने में लगे हुए हैं। इससे पूर्व भी वह थानों में मोहर आदि के नाम पर की जाने वाली अवैध वसूली पर पूरी तरह से रोक लगा चुके हैं।
एसएसपी ने बैठाई जांच
वीडियो वायरल होने के बाद सहारनपुर एसएसपी बबलू कुमार ने इस पूरे मामले में जांच बैठा दी है। वीडियो में दिख रहे दोनों सिपाहियों को बुलाकर उनसे पूछताछ भी की गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने इन दोनों के बयान दर्ज किए हैं और रिपोर्ट के बाद बआरोपी पुलिसकर्मियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। अब देखना ये होगा कि एसएसपी इन आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई करते हैं।
Published on:
27 Feb 2018 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
