समस्तीपुर। अब ज्यादा देर नहीं है, जल्दी है दीघा रेल पुल से ट्रेनें फर्राटा भरती हुई नजर आएंगी। क्योंकि ट्रेन चलाने के लिए ट्रैक को फिट घोषित कर दिया गया है। हालांकि अभी इसकी तारीख की घोषणा नहीं हुई है।
वहीं सूत्रों की मानें तो मार्च में पटना हाईकोर्ट के शताब्दी समारोह के समापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं। ऐसे में इसी दिन पुल के उद्घाटन का समय भी रखा जा सकता है।
पूर्व-मध्य रेल के जीएम एके मित्तल ने बताया कि मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) पीके आचार्या से इस बाबत उनकी बात हुई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पुल पर इंजन की स्पीड ट्रायल की आवश्यकता नहीं है।
जीएम ने यह भी बताया कि फिलहाल विद्युतीकरण का काम जोरों पर है। फरवरी के अंत तक तमाम छोटे-बड़े काम पूरे कर लिए जाएंगे। सीआरएस का कागजी निर्देश जल्द ही जोन को मिलने वाला है व फाइलों की जांच की अंतिम प्रक्रिया चल रही है।