
ANCIENT COINS FOUND IN SAMBHAL: संभल को न केवल तीर्थ नगरी बल्कि एक ऐतिहासिक शहर के रूप में भी जाना जाता है। यह स्थान सतयुग काल के तीर्थ स्थलों के साथ-साथ ऐतिहासिक धरोहरों के लिए भी प्रसिद्ध है। संभल जिला प्रशासन यहां के विलुप्त हो रहे तीर्थ स्थलों और ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करने की दिशा में काम कर रहा है।
इसी कड़ी में प्रशासन ने पृथ्वीराज चौहान के समकालीन माने जाने वाले गुरु अमर की समाधि को खोज निकाला है, जहां सोत नदी के किनारे अल्लीपुर खुर्द गांव के अमरपति खेड़ा में सैकड़ों साल पुराने सिक्के और मिट्टी के बर्तन मिले हैं। अमरपति खेड़ा को लेकर कहा जाता है कि इस स्थल पर आल्हा-ऊदल के गुरु अमर बाबा की समाधि है।
मामले में SDM डॉ. वंदना मिश्रा ने बताया कि वहां पर बुधवार को ASI की टीम गई थी और उस स्थल को उन्होंने अमरपति खेड़ा के नाम से चिह्नित किया। अमरपति खेड़ा सन 1920 से ASI संरक्षित स्थल रहा है। इसी सिलसिले में उन्होंने गुरुवार को वहां विजिट किया। वहां पुराने सिक्के मिले हैं, जो 300 - 400 साल पुराने हैं। इन सिक्कों पर भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण की आकृतियां बनी हैं।
Updated on:
24 Jan 2025 06:58 pm
Published on:
24 Jan 2025 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
