
murder
संभल: जनपद के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने घरेलू कलह से तंग आकर खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। हैरानी इस बात कि रही की मरने से पहले व्यक्ति ने फेसबुक लाइव भी किया, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची युवक बुरी तरह झुलस चुका था और अस्पताल ले जाते उसने दम तोड़ दिया। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक चंदौसी स्थित वैष्णो विहार फेज-5 में निजी एक्सपोर्ट फर्म के कर्मचारी विशाल शर्मा (30) ने घरेलू कलह में आग लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने गुरुवार को दिन में ढाई से तीन बजे के बीच अपने घर के एक कमरे में खुद को आग लगा ली। पुलिस और मोहल्ले वाले जब तक दरवाजा तोड़कर घर के अंदर पहुंचे तब उसकी अंतिम सांसे चल रहीं थीं। मरने से पहले युवक ने अपने आत्महत्या के बयान को फेसबुक पर सात मिनट 54 सेकेंड के लाइव किया है। इसमें युवक ने पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था जिसमें साले और ससुर को जिम्मेदार बताकर कहा है कि मेरे पास जिंदगी खत्म करने के अलावा कोई चारा नहीं है। यही नहीं उसने एसपी को भी फोन काल करके खुद की आत्महत्या के बारे में अवगत कराया है।
एसपी को किया था फोन
एसपी ने तत्काल चंदौसी के कोतवाल को वह मोबाइल नंबर दिया जिसके जरिए युवक ने उनको कॉल की थी। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक धर्मपाल सिंह ने बताया कि काफी देर बाद तो कॉल रिसीव हुई। वह मौके पर पहुंचे तो घर बंद था। उसे खुलवाने के लिए आधा घंटे जद्दोजेहद रही। दरवाजा और खिड़की तोड़ने में लगे रहे। जब दरवाजा नहीं टूटा तो एक बच्चे को शीशा तोड़कर अंदर भेजा। इसमें आधा घंटा हो गया और इसी दौरान युवक ने खुद को आग के हवाले किया उसका अधिकतर शरीर जल चुका था। अस्पताल पहुँचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया था।
दो बच्चे हैं मृतक के
रिश्तेदारों ने बताया कि विशाल का दस वर्ष पहले प्रेम विवाह हुआ था। पत्नी प्रगति के साथ वंश (9) और दक्ष (06) दो बच्चे हैं। उसकी ससुराल चंदौसी आवास विकास में ही है। फ़िलहाल अभी इस मामले में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य परिजनों से पूछताछ कर रही है।
Published on:
13 Mar 2020 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
