17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sambhal: मीरवाली मस्जिद पर प्रशासन की कार्रवाई, मस्जिद कमेटी ने खुद हटाया निर्माण, सार्वजनिक भूमि पर था..

Sambhal News: यूपी के संभल के ऐंचौड़ा कंबोह क्षेत्र में सार्वजनिक पार्क की जमीन पर बनी मीरवाली मस्जिद का अवैध निर्माण मस्जिद कमेटी ने खुद हटाना शुरू कर दिया है। एसडीएम कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के बाद प्रशासन की नोटिस पर 70% निर्माण पहले ही हटाया जा चुका था।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Jul 04, 2025

Administrations action on Mirwali Mosque in sambhal

Sambhal: मीरवाली मस्जिद पर प्रशासन की कार्रवाई | Image Source - Social Media

Administrations action on Mirwali Mosque in sambhal: संभल जनपद में सार्वजनिक भूमि पर बने अवैध धार्मिक निर्माण को लेकर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। श्रीकल्कि धाम के पास गाटा संख्या 283 पर बनी मीरवाली मस्जिद को लेकर एसडीएम कोर्ट में धारा 67 के तहत मामला चल रहा है।

सार्वजनिक भूमि पर था मस्जिद का निर्माण

थाना ऐंचौड़ा कंबोह क्षेत्र में स्थित मीरवाली मस्जिद, राजस्व अभिलेखों के अनुसार सार्वजनिक उपयोग की भूमि पर बनाई गई थी। इस संबंध में प्रशासन द्वारा पूर्व में मस्जिद कमेटी को नोटिस जारी किया गया था।

मस्जिद कमेटी ने खुद शुरू किया ढांचा हटाना

प्रशासनिक दबाव और कानूनी प्रक्रिया के तहत मस्जिद कमेटी ने स्वयं ही लगभग 60-70% अवैध निर्माण को पहले ही हटा दिया था। गुरुवार को मीनारें और कुछ दीवारें भी हाइड्रा मशीन की मदद से गिरा दी गईं।

बाकी बचा निर्माण भी हटाया जा रहा

संभल एसडीएम विकास चंद्र ने जानकारी दी कि कमेटी ने बाकी बचे निर्माण को भी स्वयं हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कार्रवाई पूरी तरह प्रशासनिक आदेशों और न्यायिक प्रक्रिया के अनुसार हो रही है।

संभल में डेढ़ महीने में तीसरी कार्रवाई

पिछले डेढ़ महीने में यह तीसरा मामला है जब संभल जिले में अवैध धार्मिक निर्माण पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। इससे पहले हयातनगर में याकूब शाह की दरगाह और मस्जिद तथा चंदौसी में रजा ए मुस्तफा मस्जिद पर भी कार्रवाई की जा चुकी है।