9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभल में एक बार फिर चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध कब्रिस्तान ध्वस्त

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एकबार फिर प्रशासन का बुलडोजर चला है। जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के नगर से सटे गांव आलम सराय देहात में सरकारी भूमि पर बने एक अवैध कब्रिस्तान को ध्वस्त किया गया।

2 min read
Google source verification
PC: IANS

PC: IANS

संभल जिला प्रशासन ने वर्षों पुराने इस विवाद को खत्म करते हुए करीब एक बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। मौके पर मौजूद नगर पालिका की दो जेसीबी मशीनों से अवैध निर्माण को गिराया गया।

तहसीलदार-राजस्व विभाग की मौजूदगी में हुआ ध्वस्तीकरण

प्रशासन की टीम ने सोमवार को यह कार्रवाई की, जब तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह पुलिस और राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि यह कब्रिस्तान करीब डेढ़ दशक पहले सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाया गया था और वहां कई कब्रें भी बना दी गई थी।

भारी पुलिस बल के बीच हुआ एक्शन

अवैध कब्रिस्तान के ध्वस्तीकरण कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस इलाके में भारी पुलिस बल के साथ पीएसी और आरआरएफ की तैनीती की गई थी। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। प्रशासन ने पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की और इस दौरान किसी प्रकार की झड़प की कोई सूचना नहीं मिली।

यह भी पढ़ें: प्रेम में नाकाम युवक ने की आत्महत्या, मरने से पहले रिकॉर्ड किया वीडियो, कहा- मेरी मौत का जिम्मेदार मैं खुद हूं

ग्रामसभा की जमीन थी: तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह

तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह ग्रामसभा की जमीन थी। जिसपर स्थानीय लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। प्रशासन की ओर से इसे कब्जा मुक्त कराकर, इसे बाउंड्री वॉल कराया गया है। इस जमीन को अब ग्रामसभा को सौंप दिया जाएगा। यह लगभग एक बीघा जमीन है। सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई पूरी तरह से वैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए की गई है।

आपको बता दें कि संभल में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इससे पहले 21 मई को जिलाधिकारी के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने अवैध निर्माण को हटाया था। नगर निगम ने पहले अवैध जगहों को चिन्हित किया था, फिर ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया अपनाई थी।

सोर्स: IANS