Big relief to electricity consumers in Sambhal: पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) की ओर से सोमवार को संभल के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित बिजलीघर परिसर में उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए मेगा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में बिजली उपभोक्ता पहुंचे और अपनी शिकायतें दर्ज कराईं।
शिविर में उपभोक्ताओं की बिजली बिलों में त्रुटि, खराब मीटर, कनेक्शन में दिक्कत और "नो डिस्प्ले" जैसी शिकायतें मुख्य रूप से सामने आईं। अधिकारियों ने मौके पर ही कई समस्याओं का निस्तारण कर उपभोक्ताओं को राहत दी। इससे उन्हें कार्यालयों के चक्कर लगाने से निजात मिली।
निगम मुख्यालय के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता को शिविर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक प्राप्त सभी शिकायतों की जानकारी मुख्य अभियंता को देंगे, जो शाम 7 बजे तक यूपीपीसीएल को दैनिक प्रगति रिपोर्ट भेजेंगे।
एसएडीओ संभल एस. त्रिपाठी ने बताया कि शिविर में सबसे अधिक शिकायतें मीटर खराब होने, अत्यधिक बिल आने और मीटर डिस्प्ले न दिखने से जुड़ी रहीं। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा। विभाग उपभोक्ताओं की संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है और भविष्य में भी इसी तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे।
Published on:
16 Jun 2025 03:49 pm