
Sambhal Lok Sabha Elections
Sambhal Lok Sabha Elections: संभल लोकसभा चुनाव (Sambhal Lok Sabha Elections) में 12 साल की बच्ची द्वारा वोट डालने पर जिले में हड़कंप मच गया। डीएम ने जांच कराने के बाद बीएलओ और सुपरवाइजर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
आरोप है कि बीएलओ और सुपरवाइजर की मिलीभगत से ही बच्ची का नाम मतदाता सूची में शामिल कराया गया था। डीएम ने इस मामले में सुपरवाइजर एवं बीएलओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने इस मामले की जांच अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम को दी। जांच में बीएलओ समद खान, सुपरवाइजर जर्रार हुसैन, मो. हनीफ कूटरचित आधार कार्ड बनवाने और उसके आधार पर 12 साल की बच्ची का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए पूर्ण रूप से दोषी पाए गए।
इस मामले में डीएम ने अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम को पूरे प्रकरण में सहयोगी मो. जर्रार हुसैन एवं बीएलओ समद खान के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बीएसए को बीएलओ एवं शिक्षा मित्र समद खान की सेवा समाप्त करने के लिए पत्र भेज दिया है।
Updated on:
29 Oct 2024 08:27 pm
Published on:
11 May 2024 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
