Sambhal News: संभल में सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हयातनगर कस्बे में 22 दुकानों और मकानों पर बुलडोजर चलाया।
Bulldozer action against encroachment in Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के हयातनगर कस्बे में सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत मंगलवार शाम को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान बहजोई मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया।
पीडब्ल्यूडी विभाग ने पहले से ही 22 दुकानों और मकानों को चिह्नित कर नोटिस जारी कर दिया था। इसके बावजूद जब अतिक्रमण नहीं हटा, तो प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान एसडीएम संभल विकास चंद्र, तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार दीपक जुहेल, पीडब्ल्यूडी विभाग के एई, लेखपाल, पालिका प्रशासन की टीम और स्थानीय पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।
एसडीएम विकास चंद्र ने बताया कि कुल 22 दुकानों और मकानों को नोटिस दिया गया था। पीडब्ल्यूडी विभाग ने पहले ही कई बार लोगों को सूचित किया था, लेकिन कार्रवाई के बिना कोई असर नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यह कदम विकास कार्यों को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के लिए उठाया गया है।
प्रशासन की इस बुलडोजर कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, लेकिन प्रशासन का कहना है कि अवैध अतिक्रमण को हटाना विकास कार्यों के लिए जरूरी है। आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।