scriptSambhal Lok Sabha Seat: 40 साल की महिला की पर्ची लेकर वोट करने पहुंची बच्ची, बीजेपी ने फर्जी वोटिंग के लगाए आरोप | Class 8 girl came to vote in Sambhal with slip of a 40 year old woman | Patrika News
सम्भल

Sambhal Lok Sabha Seat: 40 साल की महिला की पर्ची लेकर वोट करने पहुंची बच्ची, बीजेपी ने फर्जी वोटिंग के लगाए आरोप

Sambhal News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के तीसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया है। बीजेपी ने संभल लोकसभा सीट (Sambhal Lok Sabha Seat) पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है।

सम्भलMay 07, 2024 / 07:45 pm

Mohd Danish

Class 8 girl came to vote in Sambhal with slip of a 40 year old woman

Sambhal Lok Sabha Seat

Sambhal Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के तीसरे चरण में आज मतदान संपन्न हो गया है। संभल लोकसभा सीट (Sambhal Lok Sabha Seat) पर शाम पांच बजे तक 61.10 फीसदी वोटिंग हुई, जोकि यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर हुई वोटिंग में सबसे ज्यादा है। बीजेपी ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए फर्जी मतदान का आरोप लगाया है। बीजेपी की ओर से फर्जी वोटिंग को पहुंची एक बच्ची का वीडियो एक्स पर शेयर किया है।
यह भी पढ़ें

100 रुपए के लिए दोस्त की हत्या, ईंट से सिर कुचल कर बेरहमी से मार डाला, गांव में दहशत

बीजेपी की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में बच्ची एक महिला के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंची, जब उससे पूछा गया कि तो उसने कहा कि पर्ची आई तो आ गए वोट डालने। बच्ची ने बताया कि वह क्लास-8 में पढ़ती है। बीजेपी ने कहा कि विधानसभा कुंदरकी के बूथ नंबर 398 पर पीठासीन अधिकारी शमीम अहमद फर्जी वोटिंग करा रहा है। बूथ पर नाबालिग लड़की 40 वर्ष की महिला की वोटर पर्ची लेकर वोटिंग करने पहुंची। निर्वाचन आयोग घटना का तत्काल संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें।

Hindi News/ Sambhal / Sambhal Lok Sabha Seat: 40 साल की महिला की पर्ची लेकर वोट करने पहुंची बच्ची, बीजेपी ने फर्जी वोटिंग के लगाए आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो