17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर विवाद गरमाया,  विपक्षी सांसद बोले- सरकार को शर्म आनी चाहिए

दिल्ली से यूपी तक सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर शुरू हुए विवाद पर राजनीति तेज हो गई है। यूपी के संभल प्रशासन द्वारा सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाए जाने को लेकर विपक्षी सांसदों ने सवाल उठाए हैं। आरजेडी सांसद ने संभल प्रशासन के फैसले की निंदा की है।

less than 1 minute read
Google source verification
sambhal news

आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा कहा, "यह कैसा शासन है? आपको (सरकार को) शर्म आनी चाहिए कि कौन सा निजाम चल रहा है। क्या उन्हें संविधान का ज्ञान है? उन्हें शर्म आनी चाहिए।"

सपा सांसद आनंद भदौरिया ने सीएम योगी पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी के सांसद आनंद भदौरिया ने सीएम योगी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपी में महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार, किसानों की समस्या और गन्नों का भुगतान बड़ी समस्याएं हैं। इन सभी मुद्दों से ध्यान हटाने और सवालों से बचने के लिए भाजपा के पास कोई जवाब नहीं है। इसलिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रिय विषय हिंदू-मुसलमान है और इसी वजह से वे बयानबाजी कर रहे हैं। मुझे लगता है कि जैसे-जैसे 2027 का चुनाव नजदीक आता जाएगा, तो इस तरीके के और भी बयान देखने को मिलेंगे। मगर जनता उन्हें पटखनी देने का काम करेगी।

यह भी पढ़ें: ‘राणा सांगा पर दिए बयान पर कायम हूं, नहीं मांगूंगा माफी’, रामजीलाल सुमन के बयान ने पकड़ा तूल

नमाज के मुद्दे पर क्या बोले आनंद भदौरिया

आनंद भदौरिया ने नमाज के मुद्दे पर कहा, "हमने वो तस्वीरें भी देखी हैं कि किस तरह एक नमाज पढ़ रहे शख्स को बूट से ठोकर मारा गया। हमारे देश में सभी धर्मों के लोग रहते हैं और सबकी अपनी-अपनी आस्था है, इसलिए यहां सबका बराबर सम्मान होता है। मुझे लगता है कि कोई नहीं चाहता है कि सड़क पर नमाज अदा करे। सरकार और प्रशासन जगह उपलब्ध करवाएगा, तो जैसे ईद की नमाज होती आई है, उसी तरह आगे भी होगी।"

सोर्स: IANS