Sambhal News: संभल जिले के लक्ष्मणगंज इलाके में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंचे अफसर उस वक्त हैरान रह गए जब एक इंग्लिश मीडियम स्कूल के अंदर गोबर और किराना सामान मिला। CO अनुज चौधरी ने जबरन दरवाजा खुलवाया..
Cow dung found in English medium school in Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शनिवार को एक अजीब और चौंकाने वाला मामला सामने आया। सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम को एक इंग्लिश मीडियम स्कूल के अंदर कुछ ऐसा दिखा जिससे सब हैरान रह गए। टीम को स्कूल के अंदर क्लासरूम में गोबर और बिखरा हुआ किराना सामान मिला।
यह मामला चंदौसी थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगंज इलाके का है, जहां नगर पालिका की लगभग 6 बीघा जमीन पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही थी। CO अनुज चौधरी और SDM विनय मिश्रा बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचे थे। जब टीम एक इंग्लिश मीडियम स्कूल तक पहुंची तो उसका गेट बंद था। CO अनुज चौधरी ने बल प्रयोग कर दरवाजा खुलवाया, और अंदर का नजारा देखकर सभी दंग रह गए।
स्कूल के अंदर एक क्लासरूम में गोबर पड़ा हुआ था और बाकी कमरों में किराने का सामान फैला हुआ मिला। यह देख अधिकारियों ने तुरंत जांच के आदेश दे दिए।
मौके पर बुलाए गए स्कूल संचालक ने बताया कि हाल ही में बकरा ईद के अवसर पर कुर्बानी दी गई थी, इसी वजह से परिसर में ये सामान मौजूद था। हालांकि, जब अधिकारियों ने गहराई से सवाल पूछे तो संचालक स्पष्ट जवाब देने से बचता रहा।
अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्लासरूम में मिले गोबर को लैब में जांच के लिए भेज दिया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं स्कूल परिसर में गोवंश की कुर्बानी तो नहीं दी गई। फिलहाल स्कूल संचालक से पूछताछ की जा रही है और जांच जारी है।
इस घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में चर्चा का माहौल है। लोग जानना चाह रहे हैं कि एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में आखिर गोबर और कुर्बानी का क्या काम? प्रशासन की रिपोर्ट का अब सभी को इंतजार है।