Sambhal News: यूपी के संभल में भाई-भाभी के उत्पीड़न से परेशान होकर 30 वर्षीय युवक ने जंगल में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Distressed young man commits suicide in Sambhal: संभल जिले के थाना बनियाठेर क्षेत्र के एक गांव में भाई और भाभी के उत्पीड़न से परेशान होकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह गांव के कुछ ग्रामीण टहलने निकले थे, तभी जंगल में एक पेड़ से युवक का शव लटका हुआ दिखाई दिया। इस दृश्य को देखकर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
मृतक की पहचान गांव के 30 वर्षीय युवक के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की पहली पत्नी उसे दो साल पहले छोड़कर अपने मायके चली गई थी। इसके बाद युवक ने दूसरी शादी की थी और अपनी चार बीघा जमीन अपनी भाभी के नाम कर दी थी।
आरोप है कि जमीन के नामांतरण के बाद से मृतक के बड़े भाई और भाभी ने उसके साथ प्रताड़ना शुरू कर दी थी। अत्याचार से तंग आकर युवक ने यह दुखद कदम उठाया।
घटना की सूचना पुलिस तक नहीं पहुंचाई गई और परिजनों ने आनन-फानन में बिना किसी कानूनी कार्रवाई के मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।