
यह सांकेतिक तस्वीर है।
Sambhal Accident News Today: बतादें कि तेज आवाज सुनकर हादसा देखकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने ट्रक चालक और ट्रैक्टर पर फंसे चालक व एक अन्य को घायल अवस्था में बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार नगर के संभल तिराहा आंबेडकर पार्क के पास पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ओवर टेक करते हुए ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ गया। दोनों वाहन आपस में टकराने से तेज धमाके के साथ सड़क पर पलट गए। हाइवे पर ट्रक व ट्रैक्टर ट्राली पलट से सड़क पर जाम लग गया।
लोगों ने ट्रक चालक व ट्रैक्टर पर फंसे चालक व एक अन्य को घायल अवस्था में बाहर निकाला। तीनों घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर ट्रक चालक सहित दो घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जबकि ट्रैक्टर चालाक गांव संग्रामपुर निवासी की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मृत्यु हो गई।
जिला बरेली के थाना सिरौली क्षेत्र के ब्योधन खुर्द गांव निवासी योगेश शर्मा शनिवार की संभल के कोल्ड स्टोर से आलू डालकर ट्रैक्टर ट्राली घर लौट रहे थे। ट्रैक्टर को थाना बिसौली के गांव संग्रामपुर निवासी वीर सिंह चला रहे थे। जैसे ही वह चंदौसी के संभल तिराहे बहजोई रोड स्थित आंबेडकर पार्क के पास पहुंचे। तभी पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक किया। परंतु ओवर टेक करते हुए ट्रक ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ गया।
दोनों वाहनों के आपस में टकराने से तेज धमाके की आवाज के साथ सड़क पर पलट गए। तेज आवाज सुनकर व वाहनों के सड़क पर पलटने के बाद मौके पर लेागों की भीड़ लग गई। सड़क पर ट्रक व ट्रैक्टर ट्राली पलटने से यातायात बंद हो गया और दोनों तरफ वाहनों की लाइन लगने से जाम की स्थिति बन गई।
Published on:
17 Mar 2024 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
