सम्भल

संभल में आतिशबाजी के दौरान लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल आग पर पाया काबू

Sambhal News: आतिशबाजी की वजह से घर में आग लगने की घटना सामने आई है। आसमान में जमकर हो रही आतिशबाजी के बीच एक पटाखा बाजरे के पूलों पर आ गिरा। देखते ही देखते पूलों में भयंकर आग लग गई।

less than 1 minute read
Nov 13, 2023

Fire in sambhal: संभल में दिवाली के त्योहार पर जमकर हो रही आतिशबाजी के बीच छत पर रख बाजरे के पूलों में आग लग गई। छत पर रखे पूलों के साथ अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। मामला थाना गुन्नौर क्षेत्र के कस्बा बबराला के राजघाट रोड का है।

फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया आग पर काबू
राजघाट निवासी नीरज के छत पर बाजरे के पूले रखे थे और नीरज दुकान पर नीचे अपनी दुकानदारी में लगे थे। घर के अन्य लोग दीपावली के त्योहार में व्यस्त थे। इस दौरान आसमान में जमकर हो रही आतिशबाजी के बीच एक पटाखा बाजरे के पूलों पर आ गिरा। देखते ही देखते पूलों में भयंकर आग लग गई। घटना की सूचना पुलिस के माध्यम से फायर ब्रिगेड को दी गई। तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से छत पर रख पूलों में लग रही भयंकर आग पर काबू पाया।

50 हजार का हुआ नुकसान
उर्मिला ने बताया कि एक पटाखा जाकर उनकी छत पर गिरा और बाजरे के पूलों में आग लग गई। आग बुझाने वाली गाड़ी मौके पर आ गई थी। लेकिन जब तक आग लग चुकी थी। नीरज ने बताया कि वह दुकान पर बैठे थे तभी देखा की छत पर आग लग रही है और दौड़कर वह छत पर पहुंचे, लेकिन फैल चुकी थी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर आई और उन्होंने आग पर काबू पाया है। उन्होंने बताया कि लगभग 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।

Published on:
13 Nov 2023 11:25 am
Also Read
View All

अगली खबर