15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sambhal News: संभल ब्लास्ट में 4 की मौत, 2KM तक सुनाई दिए धमाके; जान बचाने को घर छोड़कर भागे लोग

Sambhal News: मोहल्ला सराय निवासी साबिर ने मकान में पटाखे की फैक्ट्री लगा रखा थी। इस समय शादी का सीजन है और बड़े पैमाने पर वह आतिशबाजी का निर्माण कार्य करा रहा था। अचानक से बारूद में आग लगी और विस्फोट हो गया।

2 min read
Google source verification

सम्भल

image

Aman Pandey

Jun 14, 2023

fire broke out firecracker factory in sambhal man houses collapsed

संभल में घर में चल रहे पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को विस्फोट हो गया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है।

Sambhal News: संभल में मंगलवार देर शाम पटाखा व्यवसाई के घर में विस्फोट हो गया। धमाके से मकान भरभराकर गिर गया। पुलिस ने रेस्क्यू कर मलबे में दबे 15 लोगों को बाहर निकाला। इनमें मां-बेटी समेत 4 की मौत हो गई। जबकि 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

धमाका इतना तेज था कि करीब आधे घंटे तक पटाखे फूटते रहे, जिसकी आवाज करीब 2 किमी तक सुनाई द‌िए। धमाके से घर की ईंटें 400 मीटर तक बिखर गईं। वहीं, आसपास के कुछ और मकानों में दरारें आ गईं। हादसे के बाद पुलिस ने 700 मीटर तक घनी आबादी वाले इस मोहल्ले को खाली करा दिया है। पुलिस ने पटाखा कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला गुन्नौर कस्बे के मोहल्ला सराय की है।

घर में ही चला रहा था पटाखा फैक्‍ट्री
मुहल्ला सराय निवासी साबिर पुत्र सलीम अपने मकान में आतिशबाजी की फैक्ट्री लगा रखा था। इस समय शादी का सीजन है और बडे पैमाने पर वह आतिशबाजी का निर्माण कार्य करा रहा था। शाम को अचानक से बारूद में आग लगी और विस्फोट हो गया। यह इतना जबरदस्त था कि मकान की छत उड़ गई।

अब तक 4 लोगों की मौत
महज कुछ ही पल में आसपास के राजेश, उवैश के मकान भी इस विस्फोट की वजह से जमींदोज हो गए। इस मकान से कुछ लोग बाहर निकल आए, जबकि कुछ के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। बगल का ही नासिर का मकान भी पूरी तरह से चटक चुका है। इसे खाली करा लिया गया है। आशंका है कि यह कभी भी गिर सकता है। बचाव कार्य के दौरान ही छह माह के मासूम ओम पुत्र मोनू का शव मलबे से बरामद हुआ। इसके साथ ही एक महिला सहि‍त तीन शव बरामद क‍िए गए हैं।

घर में पटाखा रखने की नहीं थी परमिशन
पुलिस के अनुसार, अभी तक 4 की मौत हुई है। अन्य लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पटाखा मालिक साबिर के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। रिहायशी एरिया में पटाखों का भंडारण किया गया था, जिसके चलते हादसा हुआ है। साबिर को घर में पटाखा रखने की परमिशन नहीं थी। आग पर काबू पा लिया गया है। मलबे को हटाया जा रहा है।