15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभल में बोली माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, जब चाहे चुनाव करा लो बीजेपी ही जीतेगी

Sambhal: खबरों में अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाली यूपी की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का कहना है कि, बीजेपी के मुकाबले में मैदान में और कोई पार्टी नहीं है। 2024 में बीजेपी ही चुनाव जीतेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Oct 01, 2023

Gulab Devi said in Sambhal only BJP will win

Gulab Devi Statement News: संभल में योगी सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि यूपी की 80 सीटें बीजेपी ही जीतेगी। इसको लेकर कभी भी चुनाव कराय जा सकते हैं। क्योंकि बीजेपी ने हमेशा गरीबों और समाज हित के लिए काम किएं हैं। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी यूपी में गुंडाराज हुआ करता था। और अब अपराधी खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं। यह दर्शाता है कि बीजेपी के राज में कानून व्यवस्था शत प्रतिशत ठीक है।

कहा गणेश बाबा माफ नहीं करेंगे
संभल की चंदौसी विधानसभा से भाजपा की विधायक एवं योगी सरकार की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कहा कि बीजेपी सरकार इतना जनकल्याणकारी काम कराती है कि जब चाहे चुनाव करा लो बीजेपी ही जीतेगी। गुलाब देवी ने सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास से यूपी की सभी सीटें जीतने का दाबा किया। उन्होंने गणेश चतुर्थी के मेले के शुभारंभ पर 2024 में पीएम मोदी को वोट नहीं देने पर कहा था कि अगर आप मोदी को भूल गए तो गणेश बाबा आपको माफ नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें:बिजनौर में बाइक स्टंटमैन ने स्टंट करते हुए एक छात्रा को मारी टक्कर, घायल कर मौके से हुआ फरार

मुरादाबाद मंडल की सीटों तथा बीजेपी की हारी हुई और कड़े मुकाबले वाली सीटों को लेकर गुलाब देवी ने कहा कि चुनाव तो सभी कठिन होते है। बीजेपी सभी सीटों पर जीतेगी। 2024 में यूपी के कुछ मंत्रियों के लड़ने के सवाल पर शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि लोकतंत्र है। सभी लोग चुनाव लड़ सकते हैं। पार्टी जिसको लड़ाएगी वह चुनाव लड़ेगा। लेकिन बीजेपी के मुकाबले में मैदान में और कोई पार्टी नहीं है। बीजेपी ही 2024 का चुनाव जीतेगी।