18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभल में भारी सुरक्षा के बीच होली और जुमे की नमाज, ड्रोन से निगरानी, बदला नमाज का समय

Holi-Friday Prayers in Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में जहां पिछले साल नवंबर में हिंसा हुई थी। वहां पुलिस-प्रशासन सबसे ज्यादा अलर्ट मोड पर है। किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो और जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे। इसलिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट है।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Mar 14, 2025

Holi and Friday prayers amid tight security in Sambhal

संभल में भारी सुरक्षा के बीच होली और जुमे की नमाज

holi friday prayers tight security in Sambhal: संभल में जामा मस्जिद समेत 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया है। होली के त्यौहार को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश की अधिकांश मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई। सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से नजर रखी जा रही है। साथ ही नमाज का भी समय बदला गया है। नमाज के समय के बारे में संबंधित शहरों में सूचना दे दी गई है।

भारी पुलिस फोर्स तैनात

होली के जुलूस निकलने के चलते संभल की 10 मस्जिदों को तिरपाल लगाकर कवर किया गया है। इन मस्जिदों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जिससे पूरी तरह निगरानी रहे। जुलूस के साथ भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। मस्जिदों पर भी जवान तैनात किए गए हैं।

ड्रोन से निगरानी

होली और जुमे की नमाज के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिससे पूरी निगरानी की जा रही है। कोई असामाजिक तत्व माहौल खराब न करे इसके लिए पूरे बंदोबस्त किए गए हैं। एसपी ने बताया कि जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया गया है। सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त हैं।

यह भी पढ़ें:संभल के कार्तिकेय महादेव मंदिर में 46 साल बाद खेली गई होली, सुरक्षा के बीच धूमधाम से मनाई जा रही होली

64 सालों बाद आया ऐसा मौका

इस बार बड़ी होली शुक्रवार यानि आज 14 मार्च को पड़ी है। यानि 64 सालों बाद ऐसा मौका आया है कि होली और रमजान का जुम्मा एक ही दिन पर है। इसे लेकर संभल में पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है।