
संभल में भारी सुरक्षा के बीच होली और जुमे की नमाज
holi friday prayers tight security in Sambhal: संभल में जामा मस्जिद समेत 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया है। होली के त्यौहार को लेकर उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश की अधिकांश मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई। सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से नजर रखी जा रही है। साथ ही नमाज का भी समय बदला गया है। नमाज के समय के बारे में संबंधित शहरों में सूचना दे दी गई है।
होली के जुलूस निकलने के चलते संभल की 10 मस्जिदों को तिरपाल लगाकर कवर किया गया है। इन मस्जिदों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जिससे पूरी तरह निगरानी रहे। जुलूस के साथ भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। मस्जिदों पर भी जवान तैनात किए गए हैं।
होली और जुमे की नमाज के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिससे पूरी निगरानी की जा रही है। कोई असामाजिक तत्व माहौल खराब न करे इसके लिए पूरे बंदोबस्त किए गए हैं। एसपी ने बताया कि जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया गया है। सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त हैं।
इस बार बड़ी होली शुक्रवार यानि आज 14 मार्च को पड़ी है। यानि 64 सालों बाद ऐसा मौका आया है कि होली और रमजान का जुम्मा एक ही दिन पर है। इसे लेकर संभल में पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
Published on:
14 Mar 2025 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
