24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

sar tan se juda : पत्नी का सिर तन से जुदा कर गंडासा लेकर थाने पहुंचे युवक को देख मचा हड़कंप

sar tan se juda संभल में एक युवक अपनी पत्नी का सिर तन से जुदा करके खून से सना गंडासा लेकर थाने पहुंचा तो उसको देख पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। युवक ने थानेदार की मेज पर खून से सना गंडासा रख दिया और बोला कि उसने अपनी पत्नी का सिर तन से जुदा कर दिया है। उसको गिरफ्तार कर लो। युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

2 min read
Google source verification
sar tan se juda : पत्नी का सिर तन से जुदा कर गंडासा लेकर थाने पहुंचे युवक को देख मचा हड़कंप

sar tan se juda : पत्नी का सिर तन से जुदा कर गंडासा लेकर थाने पहुंचे युवक को देख मचा हड़कंप

sar tan se juda प्रदेश के संभल जिले के हयात नगर क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक युवक ने मामूली सी बात पर अपनी पत्नी की गंडासे से गला काटकर हत्या कर दी। पत्नी का सिर तन से जुदा करने के बाद आरोपी खून से सना गंडासा लेकर थाने पहुंचा और पुलिस कर्मियों को बताया कि वह अपनी पत्नी की हत्या करके आया है उसको गिरफ्तार कर लिया जाए। थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए घटना स्थल पर लेकर गई और पूरी छानबीन भी की। पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पिछले साल ही सलमान और साहिबा की शादी हुई थी।

पुलिस के मुताबिक हयात नगर थाना क्षेत्र के खिचड़ीपुर मोहल्ले में सुबह सलमान ने अपनी 25 साल की पत्नी साहिबा की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतका के परिजनों का आरोप है कि दहेज के लिए उसकी हत्या की गई है। परिवार वालों का आरोप है कि सलमान निकाह के बाद से ही दहेज को लेकर उनकी बेटी को ताने दिया करता था। यही नहीं वो बात बात पर अपनी पत्नी साहिबा के साथ मारपीट भी करता था। कई बार दोनों के बीच विवाद को दूर करने के लिए पंचायत भी बिठाई गई लेकिन सलमान हर बार पंचायत के सामने अपनी गलती मानता और आगे से मारपीट ना करने की कसम खाता।

यह भी पढ़ें : Sambhal : बंदर के एक चम्मच उठाकर ले जाने पर किशोर को पीट-पीटकर मार डाला


घर आकर फिर वो उनकी बेटी के साथ मारपीट करता और दहेज लाने का दवाब बनाता। साहिबा ने सलमान की मारपीट से तंग आकर महिला आयोग और जिला एसपी से भी शिकायत की थी। साहिबा की शिकायत पर पुलिस ने उसपर मामूली धाराएं लगाकर उसे जेल भी भेज दिया था लेकिन कुछ दिनों बाद वो जमानत पर छूटकर आ गया और सबके सामने अपनी पत्नी से माफी मांगी। सलमान ने साहिबा की गंडासे से गर्दन काटकर हत्या कर दी और पुलिस के सामने जाकर सरेंडर कर दिया।