
Sambhal News: ओवरहेड टैंक ट्रायल के दौरान बड़ा हादसा | Image Source - Social Media
Major accident during overhead tank trial in sambhal: यूपी के संभल जिले की गुन्नौर तहसील के बबराला नगर पंचायत क्षेत्र में बुधवार शाम करीब 6:30 बजे ओवरहेड टैंक का ट्रायल चल रहा था। इसी दौरान अचानक पाइप फट गया, जिससे पानी का तेज बहाव पुलिस चौकी, शांति देवी विद्यालय और आसपास की गलियों में घुस गया।
चार दशक पुराने इस ओवरहेड टैंक से पिछले 10 वर्षों से जल आपूर्ति बंद थी। उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के तहत इस टैंक की सफाई और मरम्मत कर पानी सप्लाई का ट्रायल शुरू किया गया था, लेकिन ट्रायल के दौरान ही पाइपलाइन टूट गई।
घटना की सूचना मिलते ही जल निगम की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पानी के बहाव को नियंत्रित किया गया। हालांकि तब तक पुलिस चौकी सहित कई गलियों में जलभराव हो गया था, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हुई।
हादसे के अगले दिन गुरुवार सुबह तक पुलिस चौकी, शांति देवी विद्यालय और मोहल्लों की गलियों में पानी भरा रहा। इससे स्कूल की गतिविधियां भी प्रभावित हुईं और स्थानीय लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अमरेश तिवारी ने बताया कि पाइपलाइन में रिसाव की समस्या थी, जिसे फिलहाल नियंत्रित कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पाइप की मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है और जल्द ही पानी की सप्लाई फिर से शुरू की जाएगी। साथ ही नगर पंचायत की टीम जलभराव की समस्या को खत्म करने में जुटी हुई है।
Published on:
03 Jul 2025 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
