
Sambhal DM Rajendra Pensya and SP KK Bishnoi
Sambhal Violence: संभल में हुई हिंसा के बाद हिंसा में शामिल लोगों की पहचान की गई है। सर्वे के दौरान पुलिस और सर्वे टीम पर पथराव में शामिल 400 से भी ज्यादा लोगों की पहचान की गई है। पुलिस ने 33 लोगों को जेल भेज दिया है। क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनीं हुई है। इसे लेकर संभल जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार ने जानकारी दी है।
संभल के डीएम राजेंद्र पेंसया ने कहा कि अब तक 33 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। संभल में अभी भी सुरक्षा व्यवस्था कायम है। पूरी सतर्कता बरती जा रही है। 400 से ज्यादा लोगों की पहचान की गई है। संवेदनशीलता और सतर्कता के मद्देनजर यहां 10 दिसंबर तक हमने सभी से अनुरोध किया है कि वे अभी संभल नहीं आएं।
संभल के एसपी केके बिश्नोई ने कहा कि फिलहाल संभल में शांति है। प्रशासन और पुलिस ने घटना वाले दिन से ही शांति बनाए रखने की पूरी कोशिश की है। फिलहाल हमारे पास पीएसी और आरएएफ की 10 कंपनियां हैं।इन्हे सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर दैनिक गश्ती और शांति बनाए रखने के लिए उपयोग किया जाता है।
राहुल गांधी के दौरे को लेकर संभल एसपी ने कहा कि डीएम द्वारा पारित 163 बीएनएसएस आदेश के आलोक में हम सभी जन प्रतिनिधियों से 10 दिसंबर तक शांति बनाए रखने में सहयोग करने का अनुरोध करते हैं। 10 दिसंबर के बाद इसकी समीक्षा की जाएगी कि क्या संभल में हालात शांतिपूर्ण है या नहीं। उसके बाद उसके अनुसार निर्णय लिया जाएगा।
संबंधित विषय:
Updated on:
04 Dec 2024 03:42 pm
Published on:
04 Dec 2024 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
