
बिल पेश होने पर संभल से सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा- वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित होने पर समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा, "हमने इस बिल का विरोध किया। आने वाले समय में लोग इस इतिहास और बिल को पारित करने के तरीके को माफ नहीं करेगी। अगर आप किसी खास समुदाय को निशाना बनाएंगे तो देश का विकास नहीं होगा…हम राज्यसभा में भी बिल का विरोध करेंगे और बिल के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे…हम सड़कों पर भी उतरेंगे और जरूरत पड़ेगी तो अदालत भी जाएंगे…"
समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पारित होने पर कहा, "इस देश में मुसलमानों के लिए इससे ज्यादा बुरा कानून पहले पारित नहीं हुआ। संविधान को ताक पर रखकर ये विधेयक पारित किया गया है… देश में इस बिल को लेकर बहुत गंभीर सवाल खड़े होंगे।"
क्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित होने पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "...हमने लगातार इस विधेयक का विरोध किया और कहते रहे कि सरकार की मंशा ठीक नहीं है। वे वक्फ बोर्ड की संपत्ति हथियाना चाहते हैं... यह विधेयक संविधान के खिलाफ है..."
वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित होने पर आज़ाद समाज पार्टी-कांशीराम के सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, "...हमने अपनी बात रखी। हम इस बिल के खिलाफ़ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे और सड़कों पर उतरेंगे जैसा हमने किसान आंदोलन किया था..."
Published on:
03 Apr 2025 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
