
संभल: जनपद पुलिस ने ह्त्या के मामले में आज सनसनीखेज खुलासा किया है। जिसमें युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की थी और शव को बदायूं सीमा में फेंक दिया था। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल तमंचे समेत आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीँ इस घटना से हर कोई हैरान है।
नगर निगम में हुए डीजल घपले पर केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान आया सामने, देखें वीडियो
ये है पूरा मामला
सफाईकर्मी की निर्मम हत्या का मामला बदायूं और संभल दो जनपदों से जुड़ा है। बदायूं जिले के रहने वाले सफाईकर्मी संजय की संभल जिले के गांव सिंघौला में पोस्टिंग थी, जहां से वह लापता हो गया था। तहरीर पर गुन्नौर पुलिस ने उसकी गुमशुदगी दर्ज की थी। बाद में सफाईकर्मी का सीमावर्ती बदायूं जनपद के गांव में शव और बाइक मिले थे शव का पोस्टमार्टम भी बदायूं में हुआ। लेकिन गुमशुदगी के आधार पर गुन्नौर पुलिस ने मामले की विवेचना की जिसका खुलासा करते हुए एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि सफाईकर्मी संजय कुमार की उसकी पत्नी ओमवती ने प्रेमी से मिल कर हत्या करा दी। आरोपी जितेंद्र उर्फ भूरे ने सफाईकर्मी की उसकी पत्नी के कहने पर जंगल में ले जाकर शराब पिला कर गोली मार कर हत्या कर दी।
बदायूं सीमा में फेंका था शव
बकौल पुलिस अवैध संबंध में बाधक बनने पर सफाईकर्मी की पत्नी ने पति की हत्या करा दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को बदायूं जिले की सीमा में फेंक दिया। पुलिस ने हत्यारे प्रेमी और सफाईकर्मी की पत्नी को हत्या में प्रयुक्त तमंचे समेत गिरफ्तार कर ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया है।
Published on:
18 Jan 2020 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
