14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैदराबाद और संभल की घटनाओं से दुखी प्रियंका गांधी ने की ये बड़ी मांग

Highlights- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विटर पर व्यक्त किया आक्रोश- लिखा- अब बातें करने के स्थान पर कड़े कदम उठाने होंगे- संभल में रेप पीड़िता ने नौ दिन बाद तोड़ा दम

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

lokesh verma

Dec 01, 2019

priyanka-gandhi-sad.jpg

संभल. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने हैदराबाद में पशु चिकित्सक युवती और उत्तर प्रदेश के संभल में किशोरी से बलात्कार के बाद जिंदा जलाने की निर्मम घटनाओं को लेकर आक्रोश जताते हुए कहा है कि अब बातें करने के स्थान पर कड़े कदम उठाने होंगे।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि हैदराबाद और संभल में दुष्कर्म के बाद हत्या की घटनाओं से मैं बहुत दुखी हूं। उन्होंने कहा कि दोनों ही घटनाओं पर अपना आक्रोश जताने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि एक समाज के तौर पर हमें बोलने से ज्यादा ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बहुत कुछ करना होगा।

यह भी पढ़ें- Hyderabad Gangrape: कफन बांधकर सड़कों पर उतरे डाॅक्टर, बोले- दोषियों को भी जिंदा जला दो

ज्ञात हो कि हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक से सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई है। वहीं उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक 16 वर्षीय किशारी का बलात्कार करने के बाद पड़ोसी जिंदा जला दिया था। अस्पताल में जिंदगी के लिए मौत से जूझते-जूझते 9 दिन बाद शनिवार को पीड़िता ने दम तोड़ दिया है। इस दोनों ही घटनाओं को लेकर लोगों में आक्रोश है। लोग सड़क पर उतरकर पीड़िताओं को इंसाफ देने की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- नोएडा से युवती के अपहरण के बाद मुबंई में हुआ गैंगरेप, पिता को फोन कर सुनाई पूरी दास्तां


बड़ी खबरें

View All

सम्भल

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग