23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Reality Check: दूल्हा बनकर अखिलेश यादव से मिलने वाले सपा नेता फूट-फूटकर रोये, देखें Video

Highlights- महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे रोने वाले चर्चित सपा नेता का सच- प्रतिबंध के बावजूद दूल्हा बनकर पहुंचे थे रामपुर- कहा- मैं गांधी जी की प्रतिमा को धूल से अटा देखकर निराश हो गया था

2 min read
Google source verification

सम्भल

image

lokesh verma

Oct 05, 2019

firoz-khan.jpg

संभल. समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे बैठकर कुछ सपा नेता आंसू बहा रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। कोई इसे सुर्खियां बटोरने का तरीका बता रहा है तो कोर्इ इसे रोने का नाटक बता रहा है। इस वीडियो की पड़ताल में कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें- शिक्षक बने डीएम के कठिन सवालों के बच्चों ने दिए ऐसे जवाब, सभी बोले- वाह, देखें Video

जब हमने इस वीडियो की पड़ताल की तो पता चला कि यह वीडियो संभल का है। जहां दो अक्टूबर यानी गांधी जयंती के अवसर पर सपा नेता फिरोज खान रुमाल लेकर रोते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके साथ कुछ अन्य सपा नेता भी हैं। दरअसल, गांधी जयंती पर भाजपा सरकार का विरोध करने के लिए सपा नेता फिरोज खान अन्य कार्यकर्ताओं के साथ महात्मा गांधी स्मारक पर पहुंचे थे। बता दें कि यह वही फिरोज खान हैं, जो अखिलेश यादव के रामपुर पहुंचने से पहले प्रतिबंध के बावजूद दूल्हा बनकर पहुंच गए थे। उस दौरान फिराेज खान ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे बैठकर फिरोज खान ने सपा कार्यकर्ताओं के रोना शुरू कर दिया था। वीडियो साफ-साफ नजर आ रहा है कि फिरोज खान और कुछ कार्यकर्ता हंसते हुए रोने का नाटक कर रहे हैं। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब किरकिरी हो रही है। भाजपा नेताओं ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

जब इस वीडियो को लेकर सपा नेता फिरोज खान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि भाजपा का दूसरा नाम 'नौटंकी' है। उन्होंने कहा कि मैं गांधी जी की प्रतिमा को धूल से अटा देखकर निराश हो गया था। उन्होंने कहा कि लोगों को दिखावे से मूर्ख नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि उन्हें यह स्पष्ट करने की जरूरत है कि वह गोडसे के समर्थक हैं या महात्मा गांधी के समर्थन में हैं।

यह भी पढ़ें- पीछे-पीछे बैंड बाजा, आगे तमंचे पर डिस्को करते युवक का वीडियो वायरल