
Sambhal
Sambhal: हिंसा के बाद शुक्रवार को दूसरी बार जुम्मे की नमाज अदा की जाएगी। सुरक्षा को लेकर संभल प्रशासन सतर्क हो गया है। मुरादाबाद रेंज के डीआईजी मुनिराज जी. ने संभल डीएम राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के साथ फ्लैग मार्च किया।
संभल में हिंसा के बाद संभल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। यहां हमेशा आरआरएफ, पीएसी और पुलिस बल की तैनाती रहती है। गुरुवार की शाम जुमे की नमाज से पहले संभल में शाही जामा मस्जिद के पास के इलाकों में पुलिस कर्मियों ने फ्लैग मार्च किया।
जुमे की नमाज से पहले सुरक्षा इंतजामों पर मुरादाबाद रेंज के डीआइजी मुनिराज जी ने कहा कि आज डीएम और एसपी के साथ आरएएफ और पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च किया। पूरे संभल जिले में शांति है। एहतियात के तौर पर कुछ कंपनियां तैनात की गई हैं। पीएसी और आरएएफ तैनात की गई है। कल संभल में बैरिकेडिंग और छत पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी।
मुरादाबाद रेंज के डीआइजी मुनिराज जी ने कहा कि जहां सीसीटीवी टूटे थे, वहां नए सीसीटीवी लगाए गए हैं। संभल में पीस कमेटी की बैठक पर उन्होंने कहा कि एसपी और डीएम द्वारा आज पीस कमेटी के सक्रिय सदस्यों की बैठक ली गई. उनसे शांति को बढ़ावा देने की अपील की गई।
संभल मामले पर संभल एसपी केके बिश्नोई ने कहा कि जिले में जो पहले शांति समिति थी उसे भंग करके जनपद के जो चुनिंदा लोग है जिनकी लोगों में पहुंच है। उन लोगों ने एक नई समिति बनाई है। जिसकी आज दोपहर 3 बजे है। वे जिले के कार्यकर्ताओं और मौलानाओं से बातचीत कर रहे हैं कि जिस तरह से पिछले शुक्रवार को नमाज पढ़ी गई थी, इस बार भी उसी तरह से नमाज पढ़ी जाए।
Published on:
05 Dec 2024 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
