
संभल: जनपद में गुन्नौर तहसील प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की सरकारी जमीन पर सपा नेता के अवैध कब्जे को ध्वस्त कर अपने कब्जे में लिया है। गुन्नौर में समाजवादी पार्टी के समर्थक बताए जा रहे सपा नेता लईक अहमद ने रजपुरा बिजली घर की करोडो की कीमत की 4 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। सरकारी जमीन पर सपा नेता के अवैध कब्जे की शिकायत गुन्नौर के बीजेपी विधायक अजीत यादव ने डीएम से की थी। शिकायत मिलने के बाद जब डीएम मौके पर जांच कराई तो शिकायत सही निकली। जिसके बाद डीएम ने गुन्नौर के एस डीएम को सरकारी जमीन से सपा नेता के अवैध कब्जे को हटाने के आदेश दिए थे।
बिजली घर की जमीन कब्जाई
गुन्नौर तहसील के रजपुरा बिजली घर की सरकारी जमीन पर सपा नेता के अवैध कब्जे का यह पहला मामला नहीं है। क्षेत्र में ऐसी कई कीमती जमीनें हैं, जिन पर सपा नेता ने कब्ज़ा कर रखा है। हालंकि प्रशासन उन जमीनों की नाप तोल कराकर कार्रवाई का दावा कर रहा है। इलाके में सपा नेता के रुतबे और कद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है। सपा नेता द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को ध्वस्त करने के लिए पुलिस -और प्रशासन को पूरे इलाके की घेरा बंदी कर भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात करना पड़ा।
Published on:
27 Sept 2019 06:44 am
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
