28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजम के बाद सपा के इस नेता ने कब्जाई करोड़ों की सरकारी जमीन, प्रशासन ने चलवा दिया बुलडोजर

Highlights बीजेपी विधायक ने की थी कब्जे की शिकायत प्रशासन को कब्ज़ा छुड़ाने में छूट गये पसीने बिजली घर की जमीन पर कर लिया था कब्ज़ा

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Jai Prakash

Sep 27, 2019

avaidh_kabja.jpg

संभल: जनपद में गुन्नौर तहसील प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की सरकारी जमीन पर सपा नेता के अवैध कब्जे को ध्वस्त कर अपने कब्जे में लिया है। गुन्नौर में समाजवादी पार्टी के समर्थक बताए जा रहे सपा नेता लईक अहमद ने रजपुरा बिजली घर की करोडो की कीमत की 4 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। सरकारी जमीन पर सपा नेता के अवैध कब्जे की शिकायत गुन्नौर के बीजेपी विधायक अजीत यादव ने डीएम से की थी। शिकायत मिलने के बाद जब डीएम मौके पर जांच कराई तो शिकायत सही निकली। जिसके बाद डीएम ने गुन्नौर के एस डीएम को सरकारी जमीन से सपा नेता के अवैध कब्जे को हटाने के आदेश दिए थे।

बच्चे को लगी प्यास तो उसने धोखे से पी ली ये चीज, उसके बाद मच गया हड़कंप

बिजली घर की जमीन कब्जाई

गुन्नौर तहसील के रजपुरा बिजली घर की सरकारी जमीन पर सपा नेता के अवैध कब्जे का यह पहला मामला नहीं है। क्षेत्र में ऐसी कई कीमती जमीनें हैं, जिन पर सपा नेता ने कब्ज़ा कर रखा है। हालंकि प्रशासन उन जमीनों की नाप तोल कराकर कार्रवाई का दावा कर रहा है। इलाके में सपा नेता के रुतबे और कद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है। सपा नेता द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को ध्वस्त करने के लिए पुलिस -और प्रशासन को पूरे इलाके की घेरा बंदी कर भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात करना पड़ा।