सम्भल

संभल में सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का तीखा बयान, कहा- मदरसों की पॉलिसी 2024 की नुमाईश

Sambhal: सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि मदरसों का हाल सरकार से बेहतर हम जानते है। मदरसों के साथ नाइंसाफी हो रही है। तनख्वाह नहीं दी जा रही और हर तरीके से दवाब बनाया जा रहा है।

less than 1 minute read
Oct 08, 2023

Shafiqur Rahman Barq in Sambhal: योगी सरकार में मदरसों में डिजिटल पढ़ाई की तैयारी के बीच संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कि यह सब 2024 की नुमाइश बताया है। उन्होंने कहा है कि सरकार दिखावे की जगह ठोस काम करें। मदरसों को हमसे ज्यादा बेहतर कौन जानता है।

संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि इन्हें सिर्फ लोक सभा 2024 का इलेक्शन दिख रहा है। ये सारी पॉलिसी इसीलिए लाई जा रही हैं ताकि इनकी नुमाइश की जा सके। इन सब बातों से काम नहीं चलेगा। जब तक ठोस काम जनता के सामने नहीं होगा और जब तक पब्लिक मुतमईन नहीं होगी, तब तक सब बेकार है।

सांसद बर्क ने कहा कि जिस तरीके के कारनामे किये जा रहे हैं। सरकार चलाने में जितनी जुल्म और ज्यादती की है और नाइंसाफी की है और ये नाइंसाफिया कहाँ तक छिपाएंगे, ये जो कुछ भी कर रहे हैं। अपनी कमियों पर पर्दा डालने के लिए कर रहे हैं और 2024 के इलेक्शन को बनाने की बात कर रहें हैं। लेकिन अब अवाम समझ चुकी है अब इस बहकावे में नही आएगी।

Published on:
08 Oct 2023 11:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर